(Bhopal News Today) ट्रेनों में किन्नरों की अवैध वसूली से यात्री परेशान, रेल पुलिस बेबस

(Bhopal News Today)

(Bhopal News Today) कोच में घुसकर वसूली कर रहे किन्नरों की टोली

(Bhopal News Today) भोपाल । चलती ट्रेन में किन्नरों की बदसलूकी और अवैध वसूली से जहां यात्री हलाकान हैं वहीं रेल पुलिस बेबस नजर आ रही है। इन दिनों जबलपुर-कमलापति जनशताब्दी, अमरकंटक, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनों में किन्नरों के गुट कोच में घुसकर वसूली कर रहे हैं।

(Bhopal News Today)  गत दिवस किन्नरों ने यात्रियों से जमकर वसूली की। परिवार के साथ सफर कर रहे लोगों ने बिना बहस किए पैसेे थमा दिए, वहीं विरोध करने वाले यात्रियों से अभद्रता करते हैं। किन्नरों के गुट लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर कोच को उगाही के लिए मुफीद मानते हैं।

(Bhopal News Today)  कई बार ट्रेन के अंदर मौजूद होने के बाद भी रेल पुलिस भी किन्नरों की हरकत से नजर फेर लेती है। जनरल कोच में किन्नर प्रति यात्री से दस से 50 रुपये उगाह रहे हैं।

कई यात्रियों को रेलवे टिकट के दाम से ज्यादा पैसे किन्नरों के हाथ में रखने पड़ते हैं। अवैध वसूली के शिकार हुए ज्यादातर यात्री दस-बीस रुपये के चक्कर में शिकायत तक नहीं करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU