Bhilai – भिलाई निगम की सामान्य : सफाई ,मछली मार्केट ,मुक्तिधाम ,खेल मैदान जैसे मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने में विपक्ष असहाय , बहुमत के आधार पर सभी प्रस्ताव 1 घंटा 40 मिनट में पारित , देखिए वीडियो..

Bhilai -

रमेश गुप्ता, अश्वनी जांगड़े

Bhilai – भिलाई निगम की सामान्य

Bhilai भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सत्ता पक्ष के लोगों ने महज 1 घंटे 40 मिनट में ही सभी प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर पारित कर दिया वही विपक्ष ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

Bhilai इससे पहले बैठक शुरू होते ही विपक्षी पार्षदों ने डायरिया पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। भाजपा पार्षद दया सिंह, रिकेश सेन, पियुष मिश्रा, पी श्याम सुंदर राव आदि ने डायरिया पर महापौर को जवाब देने की मांग की।

महापौर नीरज पाल वर्मा ने इस दौरान सामान्य सभा के मुद्दों पर चर्चा करने की बात कहते हुए डायरिया पर अंत में चर्चा करने की बात कही। इसके बाद प्रस्तावों पर चर्चा शुरू शुरू होते ही पार्षद पीयूष मिश्रा ने केनाल रोड में अंजू जयसवाल की जमीन संबंध में मामला उठाया तथा उन्होंने आयुक्त से इस प्रकरण का अवलोकन कर जांच करने की मांग की आयुक्त रोहित व्यास ने सदन में कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे तथा पावर हाउस मछली मार्केट का नामकरण गफ्फार खान मछली मार्केट रखे जाने के प्रस्ताव पर भाजपा पार्षदों ने सदन के माध्यम से जानना चाहा कि या मांग किसके द्वारा लाया गया है ।

Bhilai वही भोजराज सिन्हा ने बताया कि शहीद विक्रम माझी के मां ने ज्ञापन सौंपकर मछली मार्केट का नाम इनके शहीद पुत्र के नाम से रखने की मांग की है l भाजपा पार्षद भोजराज सिन्हा ने मछली मार्केट का नाम शहीद विश्राम मांझी के नाम पर रखने की मांग की। महापौर नीरज पाल वर्मा ने कहा कि पहले से उनके नाम पर चौक का नाम रखा गया है स्वर्गीय गफ्फार खान लंबे समय से उस मार्केट में व्यवसाय करते आ रहे हैं एवं हमारे पुराने पार्षद हैं इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। अंत में बहुमत के आधार पर इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। पावर हाउस मछली मार्केट का नाम अब गफ्फार खान मछली मार्केट होगा।

सामान्य सभा में रामनगर मुक्तिधाम वार्ड में गौरव पथ से आजाद चौक तक सीमेंटीकृत सड़क बनाने पर स्वीकृति मिली है। यह सड़क बरसों से उपेक्षित थी अब इसके संवरने का समय आ गया है। सामान्य सभा के सीमेंटीकृत सड़क के साथ नाली निर्माण व ट्यूबलर पोल लगाने पर भी सहमति बनी है। इसके अलावा सेक्टर 1 में बने पार्क के एक भाग का नाम मिनी माता उद्यान व दूसरे भाग का नाम शहीद अमित नायक के नाम पर रखने पर भी सहमति बनी है।

Bhilai सामान्यसभा के शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी भारी हंगामा हुआ। भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा सफाई मुद्दे पर कहा कि सफाई को लेकर दो लोगों की मौत हो गई है इस विषय पर सही चर्चा करें पुरानी सफाई एजेंसी जिसे दो निगमों ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है उसे काम क्यों दिया गया जैसे मुद्दे को लेकर सदन से जवाब चाहा उन्होंने यह भी कहा कि उसका भुगतान कैसे किया जाएगा व स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीप्रति राजू के बीच सफाई को लेकर तिखी बहस हुई।

जिसके जवाब में पीयूष ने कहा कि जब हम एजेंसी पहुंचते हैं उन्हें क्यों तकलीफ होती है । हालांकि विपक्षी पार्षदों ने हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष के पार्षदों को घेरने की पूरी कोशिश की पर बहुमत ना होने की वजह से सफल नहीं हो पाए हर जगह बेबस दिखाई । सफाई के मुद्दे पर सदन में लंबी बहस होती रही। इस दौरान पार्षद भोजराज सिन्हा ने अचानक कहां की सेक्टर के पार्षद नहीं बोल सकते जैसे शब्द कह दिया !

Bhilai जिसके विरोध में पार्षद मालती ने कहा कि पार्षद भोजराज ने गलत शब्दों का प्रयोग किया है सदन से माफी मांगे और सदन में हंगामा शुरू हो गया सभी सत्ता पक्ष की महिला पार्षद एक हो गई तब पार्षद भोजराज ने सदन से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआl इसके अलावा निगम क्षेत्र में खेल मैदान में प्रशिक्षण देने वाले लोग बच्चों से पैसा ले रहे हैं जबकि खेल मैदान उन्हें निशुल्क दिया गया है एवं रामनगर मुक्तिधाम के अलावा अन्य मुक्तिधाम को भी व्यवस्थित करने जैसे मामले सदन में गूंजे l

 

नगर पालिक निगम भिलाई के सामान्य सभा में जहां सत्ता और विपक्ष पार्षदों ने मुद्दों पर चर्चा करने पहुंचे वही एक पार्षद एवं एमआईसी मेंबर अपने विभाग का प्रचार करने का अनोखा तरीका निकाल लिया तथा बैनर पहन पहुंचे सामान्य सभा  में वे कोई और नहीं वार्ड-7 राधिका नगर के पार्षद आदित्य सिंह थे उन्होंने इस दौरान अपने शिक्षा, खेलकूद एवं कल्याण से जुड़े विकास कार्यों की फोटो और टेक्स्ट लिखा बैनर पहने थे. शहर सरकार में युवा पार्षद के इस अंदाज की नगर निगम में चर्चा के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र बना रहा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU