Bhilai SP night checking : देर रात तक खुले बार संचालकों पर कार्रवाई… नशे की हालत में मिला पार्षद पुत्र…वीडियो वायरल

Bhilai SP night checking : देर रात तक खुले बार संचालकों पर कार्रवाई... नशे की हालत में मिला पार्षद पुत्र...वीडियो वायरल

Bhilai SP night checking : देर रात तक खुले बार संचालकों पर कार्रवाई… नशे की हालत में मिला पार्षद पुत्र…वीडियो वायरल

रमेश गुप्ता ,अरशद अली

Bhilai SP night checking : भिलाई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव इन दिनों जबरदस्त एक्शन मोड पर हैं। लगातार रात में निकल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार रात को भी एसपी पल्लव ने रात्रि गश्त की।

Also read  :Minister Dr Shivkumar Dahria : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से मिले राजा धर्मेन्द्र सिंह

Bhilai SP night checking : इस दौरान पुलिस का फोकस नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व देर रात तक मटरगश्ती करने वालों पर था। इस दौरान पुलिस ने देर रात तय समय से अधिक देर तक खुले मिले बारों पर कार्रवाई की।

यहीं नहीं इस दौरान भिलाई निगम की एक कांग्रेस पार्षद का बेटा भी नशे की हालत में कार चलाते मिला। जिसे समझाइश देकर छोड़ा गया।

बता दें दुर्ग पुलिस रोजाना रात को गश्त में निकल रही है। रविवार को पुलिस ने 17 से अधिक चौक चौराहों पर नाकेबंदी पॉइंट लगाकर चेकिंग तथा 14 टी आई 8 सब इंस्पेक्टर के द्वारा शहर के 41 बार की जांच अभियान चलाया गया।

तेज आवाज साइलेंसर, बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी, नशे में गाड़ी चलाने वालो का एल्कोहलिक टेस्ट कर 100 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

Also read  :https://jandhara24.com/news/116117/bhilai-breaking-news-cantonment-station-in-charge-vishal-son-has-been-suspended-by-the-order-of-the-sp-what-is-the-reason/

इस दौरान भिलाई निगम की एक महिला कांग्रेस पार्षद का बेटा नशे की हालत में कार चलाते मिला। पुलिस जांच के दौरान उसने माफी मांगी तो पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया।

Bhilai SP night checking : देर रात तक खुले बार संचालकों पर कार्रवाई... नशे की हालत में मिला पार्षद पुत्र...वीडियो वायरल
Bhilai SP night checking : देर रात तक खुले बार संचालकों पर कार्रवाई… नशे की हालत में मिला पार्षद पुत्र…वीडियो वायरल

रात 11 बजे के बाद शुरू हुई पुलिस की कार्रवाई
पुलिस की कार्रवाई रात 11 बजे के बाद शुरू हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ,सीएसपी नसर सिद्धकी, सीएसपी अभिषेक झा ,यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह सहित सभी थाना

प्रभारी एवं महिला टीम के साथ 100 से अधिक जवान चेक प्वाइंट पर तैनात रहे। इस दौरान 25 से अधिक गाड़ियों में शहर को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त बनाने की दिशा में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक

दुर्ग के द्वारा करते हुए स्मृति नगर थाना क्षेत्र की गली , मोहल्लों ,तंग गलियों रिहायशी कॉलोनी, से होते हुए मॉल चौक पहुंचे।

Bhilai SP night checking : देर रात तक खुले बार संचालकों पर कार्रवाई... नशे की हालत में मिला पार्षद पुत्र...वीडियो वायरल
Bhilai SP night checking : देर रात तक खुले बार संचालकों पर कार्रवाई… नशे की हालत में मिला पार्षद पुत्र…वीडियो वायरल

फ्लैग मार्च के दौरान खुले हुए दुकानों पर खुले होने का कारण पूछा गया, कारण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई के लिए नगर पालिका निगम को अलग से पत्र लिखा गया।

इसी दौरान शहर के सभी बारो को चेक किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान अधिक देर तक खुले रहने वाले बारो में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी किया गया।

इस संबंध में कुल 4 बार पर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए उन्हें बंद करवाया गया। इनमें प्रिंस बार, ऋषि बार एवं गोल्डन बार पर कार्रवाई भी गई।

मॉल चौक पर मिले कई बिगडैल युवक युवतियां
मॉल चौक स्मृति नगर में फ्लैग मार्च करते हुए पहुंचकर चौक से गुजरने वाले समस्त प्रकार के वाहनो की चेकिंग की गई।

इस दौरान सूर्या मॉल चौक, अवंती बाई चौक, जुनवानी चौक, कृष्णा पब्लिक चौक नेहरू नगर चौक, मुर्गा चौक सेक्टर 1, पुलिस पैट्रोल पंप सेक्टर 6 भिलाई, नेवई थाना के सामने, पटेल चौक दुर्ग, व्हायशेप ब्रिज, खुर्सीपार थाना के सामने, सिरसा गेट चौक भिलाई 3 पर चेकिंग कार्यवाही की गई।

इस दौरान सूर्या मॉल चौक पर कई बिगडैल युवक युवतियां मिली। इन्हें भी समझाइश देकर पुलिस ने छोड़ दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU