Bhilai News Update : लोहे चोरी करने वाले अपचारी बालकों गिरोह गिरफ्तार .. पढ़िए पूरी खबर.

Bhilai News Update :

रमेश गुप्ता

Bhilai News Update : लोहे चोरी करने वाले अपचारी बालकों गिरोह गिरफ्तार .. पढ़िए पूरी खबर.

Bhilai News Update : भिलाई.. कंपनी के स्टॉक यार्ड में रखे लोहे 50 नग प्लेट्स चोरी करने के आरोप में 3 अपचारी बालक एवं चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पीकअप वाहन एवं हाथ ठेला जप्त किया है l

Bhilai News Update : छावनी थाना सीएसपी प्रभात कुमार झा ने बताया कि जय कुमार जैन पिता स्व. दुली चंद जैन उम्र 64 साल साकिन.मकान नम्बर 01/07 कलेक्टोरेट के पीछे, ऋषभ नगर दुर्ग निवासी ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराया कि प्रीसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन 139 – सीएफ लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 14 दिसंबर.को कंपनी में कार्यरत इलेक्ट्रिीशियन कुलदीप ने उन्हें सूचना दी कि कंपनी में रखे अलग-अलग वजन के लोहे के प्लेट्स लगभग 50 नग वजन 1500 कि.ग्रा. कीमती करीबन 60,000/- रू. को कोई अज्ञात चोर कंपनी के बाउंड्री वाल फांदकर चोरी कर ले !

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

Bhilai News Update : जिसकी शिकायत पर थाना जामुल थाना प्रभारी एम याकूब मेमन ने 457,380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस कप्तान डाक्टर अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई l मुखबिरों के माध्यम से 03 अपचारी संदेहियों को उनके मोहल्ले से पकडकर हिरासत में लेकर हिकमत अली से पूछताछ किया गया ।

Bhilai News Update : उक्त अपचारी संदेहियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये। चोरी गयी मशरूका को अपचारी संदेहियों द्वारा मोह चांद कबाडी एवं विक्की Scanned with CamScanner.कवाडी को बेचना बताए । जिनके आधार पर गोह चांद कवाडी एवं कवाडी को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया गया जिन्होंने चोरी का गाल खरीदना स्वीकार किये एवं उक्त माल को ललित कबाडी को बेचना बताये।

Bhilai News Update : तत्पश्चात ललित कवाडी की पतासाजी की गयी। जो फरार है। ललित कबाडी के यार्ड से वाहन चालक घनश्याम.यादव एवं प्रिंस भट्टी को पकडकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो उक्त माल को पिकअप वाहन में एसीसी चौक में स्थित व्हीएमआई ( विमल मैन्यूफैक्चिरिंग इण्डस्ट्रीज ) के शरद मेश्राम को देना बताये । तब शरद मेश्राम के कब्जे से 50 नग लोहे के प्लेट्स वजनी 1500 कि.ग्रा. कीमती 60,000 / – रू. को जप्त किया गया ।

Gothan : ग्राम पंचायत हरदा के गौठान में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

सीएसपी एवं आईपीएस प्रभात कुमार झा ने बताया कि लोहे की चोरी करने वाले अपचारी बालकों का समूह पकड़ाया। चोरी का लोहा खरीदी एवं बेचने वाले कबाड़ियों चांद, विक्की, ललित और उनसे अंततः खरादीने वाले ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजर के ऊपर भी आईपीसी की धारा 411 के तहत अपराध दर्ज।

सीसीटीवी कैमरा होते हुए भी सबूत छुपाने की मंशा से प्रतिदिन मिटाया जाता था सीसीटीवी का फुटेज।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU