You are currently viewing Bhilai News : निर्विरोध चुनी गई पंचशील पंजाबी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी, नरेश अध्यक्ष व राकेश महासचिव
Bhilai News : निर्विरोध चुनी गई पंचशील पंजाबी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी, नरेश अध्यक्ष व राकेश महासचिव

Bhilai News : निर्विरोध चुनी गई पंचशील पंजाबी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी, नरेश अध्यक्ष व राकेश महासचिव

रमेश गुप्ता

Bhilai News : निर्विरोध चुनी गई पंचशील पंजाबी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी, नरेश अध्यक्ष व राकेश महासचिव

Bhilai News : भिलाई। पंचशील पंजाबी एसोसिएशन के चुनाव सेक्टर-5 पंजाबी पैलेस में रविवार 24 जुलाई की रात संपन्न हुए। इस दौरान आमसभा हुई और अगले तीन साल की नई कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।

Bhilai News : शुरूआत में आम सभा में पिछले वर्ष की बैलेंस शीट पेश की गई। जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्व अनुमति से इसे पारित कर दिया।

इस दौरान भवन को और भव्यता देने व बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का सभी ने संकल्प लिया। आम सभा के पश्चात चुनाव अधिकारी ने निर्विरोध चुनी गई नई कार्यकारिणी घोषित की गई।

Bhilai News : जिसमें नरेश खोसला सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने। महासचिव राकेश ढोंडी, सचिव अजय विनायक, उपाध्यक्ष तरुण हांडा व अरुण परती और कोषाध्यक्ष अरुण ग्रोवर चुने गए।

मुख्य सलाहकार अजय भसीन में बिल्डिंग की शुरुआत से लेकर पूर्ण होने तक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया ने पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा की और नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा।

इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष दीपक भाटिया ने फूल मालाएं पहनाकर सर्वसम्मति से चुने गए नए अध्यक्ष नरेश खोसला का भव्य स्वागत ने स्वागत किया।

also read : Chhattisgarhi movie : धर्मनगरी में मोर मया ला राखे रहीबे फिल्म के पोस्टर का हुआ विमोचन

वहीं महासचिव राकेश ढोंडी का स्वागत अजय भसीन ने किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत अरोड़ा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन अजय भसीन ने दिया।

इस अवसर पर सुभाष, महेंद्र, हरीश सहगल, कैलाश मल्होत्रा, आरसी ओबरॉय, राकेश चोपड़ा,बलबीर सहगल, उमेश ग्रोवर, जितेंद्र उप्पल व राजीव भसीन सहित अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply