Bhilai Nagar MLA विधायक पहुंचे जनता के बीच जमीन पर बैठकर सुनी उनकी समस्या..

Bhilai Nagar MLA

रमेश गुप्त

Bhilai Nagar MLA लोगों ने कहा आप विधायक व नेता जैसे नहीं बल्कि हमारे परिवार के सदस्य जैसे है..

Bhilai Nagar MLA भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को वार्ड 42 गौतम नगर पहुंचे। जहाँ वे माता शीतला के मंदिर पहुंच कर माता की पूजा अर्चना की और प्रणाम किया। माता से वार्डवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद वे लोगों से भेंट मुलाकात किए। जहां वे जहां वे वार्ड के हर गली मोहल्ले और पूरे एरिया का निरीक्षण किए। वार्ड के हर घर परिवार से मिले,उनके घर गए।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Bhilai Nagar MLA उनका हालचाल जाना। सभी से बातचीत की और वार्ड की समस्याओं पर भी चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही वार्ड में लोगों की समस्याओं का समाधान भी करवाया।

Bhilai Nagar MLA अचानक अपने खुद के घर के आंगन में अपने लाडले विधायक देवेंद्र यादव को देख कर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल था। विधायक को अपने बीच देख कर लोगों काफी उत्साहित रहे। विधायक देवेंद्र यादव एक-एक गली और एक-एक व्यक्ति के घर गए। उनसे भेंट मुलाकात की और सब का हालचाल जाना।

बड़े बुजुर्गों काे प्रमाण कर उनका आशीर्वाद लिया। पैदल-पैदल पूरे वार्ड का दौरान किए। हर घर में जाकर लोगों से बातचीत की। उनकी समस्या को जाना। और कई लोगों की समस्याओं को तत्काल निराकरण किया। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव रोज सुबह जनता से मिलने तैयार हो जाते हैं।

लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव से कहा कि आप की विनम्रता, सरलता,सजता है। हम सब का बहुत भाता है, आप विधायक व नेता जैसे नहीं बल्की हमारे परिवार के सदस्य जैसे है, जो हमारे हर दुख सुख में सामाने खड़े रहते हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने कुछ समस्याएं बताई जाती, सफाई,सड़क, नाली आदि की मांग की। इस पर विधायक देवेंद्र यादव ने अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया और आगे की कार्रवाई करने कहा। लोगों को आश्वत किए कि जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

सामाजिक भवन में बनेगा शौचालय

Bastar Dussehra काछन देवी ने दी बस्तर दशहरा के आयोजन की अनुमति

विधायक देवेंद्र यादव शीतला मंदिर में पूजा करने के बाद पंचशील नगर गए वहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाई प्रार्थना की और बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित की और लोगों से मुलाकात की वार्ड की महिलाओं से मुलाकात की है उनका हालचाल जाना इस दौरान वार्ड के महिलाओं ने सामाजिक भवन में शौचालय बनवाने की मांग की जिस पर विधायक देवेंद्र यादव ने तत्काल सहमति दी है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल विधायक प्रतिनिधि डी काम राजू जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव खुर्सीपार ब्लॉक कांग्रेस के जोन अध्यक्ष बादल डे,पूर्व एल्डरमैन सुनील गोयल, बाबा खान ,बी सूरज सुरेश बॉक्सर,वर्षा बागडे शेरू खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU