Bhilai Murmunda Latest News : मुरमुंदा में केन्द्र की योजनाओं को लेकर पहुंचे एसबीआई भोपाल के अफसर, किसानों को बांटे लोन ऋण स्वीकृति पत्र

Bhilai Murmunda Latest News : मुरमुंदा में केन्द्र की योजनाओं को लेकर पहुंचे एसबीआई भोपाल के अफसर, किसानों को बांटे लोन ऋण स्वीकृति पत्र

Bhilai Murmunda Latest News : मुरमुंदा में केन्द्र की योजनाओं को लेकर पहुंचे एसबीआई भोपाल के अफसर, किसानों को बांटे लोन ऋण स्वीकृति पत्र

“रमेश गुप्ता”

Bhilai Murmunda Latest News : केन्द सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुदा में शुक्रवार को रात्रि शिविर को आयोजन किया गया।

Also read : https://jandhara24.com/news/107410/ed-raided-the-place-of-an-associate-of-this-minister-and-recovered-rs-20-crore-in-cash/

इस कार्यक्रम की खासबात यह रही कि इसमें भोपाल से भारतीय स्टेट बैंक के अफसर शामिल हुए। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही

विभिन्न आथिर्क योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं से होने वाले फायदे भी गिनाए।

रात्रि शिविर के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के अफसरों ने गांव में रात बिताई। शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भोपाल के सीनियर मैनेजर नीरज प्रसाद एवं रायपुर अंचल के डिप्टी जनरल मैनेजर राकेश कुमार यादव, विभाष कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक भिलाई भी उपस्थित रहे।

Also read : https://jandhara24.com/news/107418/vidhan-sabha-financial-year-2022-23-2904-the-first-supplementary-budget-of-rs-41-crore-passed-by-sound-the-recruitment-process-of-10-thousand-new-teachers-will-start-soon/

इस दौरान धमधा क्षेत्र के किसानों को पांच करोड़ रुपए लोन का भी वितरण किया। इसका कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुरमुंदा स्कूल के लिए सीएसआर निधि से 10 पंखे दिए गए।

ग्रामीण आर्थिक विकास दर बढ़ाने लगातार प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने आर्थिक विकास दर को बढ़ाने के लिए भारतीय स्‍टेट बैंक प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है।

एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय भिलाई के अधीन कुम्‍हारी शाखा द्वारा ग्राम मुरमुंदा में रात्रि शिविर के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

 Also read : Narayanpur Breaking News : नक्सल पीड़ित और शहीद परिवार के बच्चो ने रो-रोकर बस्तर कमिश्नर से एडमिशन कराने की लगाई गुहार

इस शिविर में किसानों और महिला समूहों को उनके विशेष कार्य के लिए सम्‍मानित किया। शिविर के माध्यम से ऋण स्‍वीकृति और विभिन्‍न बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस शिविर में किसानों और महिला समूहों को सम्‍मानित,

ऋण स्‍वीकृति और विभिन्‍न बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी । शिविर में कुल रू 5.08 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

शिविर में उपस्थित सभी किसानों को छाता , साल , टी शर्ट के साथ दैनिक स्वच्छता किट भी बाटा गया। इस अवसर पर किसान भाइयों के लिए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ी नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

बैंक के पास किसानों के लिए कई योजनाएं

शिविर के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीनियर मैनेजर नीरज प्रसाद ने कहा कि हमारा एक प्रयास था गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी कार्यशैली और उनकी समस्याएं जाने इस तरह से किसानों की जरूरतें भी पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पास किसानों के लिए कई तरह की स्कीम है। इसमें कई तरह के लोन हैं जो भारतीय स्टेट बैंक प्रोवाइड करता है।

 

किसानों को जानकारी देने पहुंचे

सीनियर मैनेजर नीरज प्रसाद ने कहा कि बैंक की कई सारी स्कीम है जिसके बारे में किसानों को जानकारी देना है।
उन्होंने बताया कि बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हमारे किसान भाईयों को है या नहीं यह भी जानना है। हम यहां दो दिन रहेंगे और देखेंगे की किसान भाईयों की जरूरतें आखिर क्या है।
बैंक द्वारा दी जा रहे इंटरेस्ट रेट की भी जानकारी दी जा रही है। बैंक जमा राशि के साथ ही लोन भी आकर्षक इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं।

 

खातों का मेंटेनेंस सही रखे

नीरज प्रसाद ने कहा कि बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान भाईयों को अपने खातों को अच्छे से मेंटेन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खाते को जितने अच्छे से मेंटेंन करेंगे बैंक की योजनाओं का लाभ भी उतना की अच्छा मिल पाएगा। योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ लेने के लिए खातों का मेंटेनेंस बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा इस दिशा में भी किसान भाइयों को जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबंधक नागेंद्र गेदाम, उप प्रबंधक मंजीत कुमार सिंह,

कुम्हारी शाखा के प्रबंधक गणेश निम्जे, प्रबोध बांसोड़, मुरमुंडा ग्राम सरपंच, गोढ़ी ग्राम सरपंच गोपी, मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU