Bhilai Latest Night News :  स्कूली छात्रा की मौत को लेकर चक्काजाम एवं ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले 28 ग्रामीणों के खिलाफ FIR, 70 से 80 लोगों पर शामिल होने का आरोप 

Bhilai Latest Night News :

रमेश गुप्ता

Bhilai Latest Night News :  स्कूली छात्रा की मौत को लेकर चक्काजाम एवं ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले 28 ग्रामीणों के खिलाफ FIR, 70 से 80 लोगों पर शामिल होने का आरोप 

Bhilai Latest Night News :
Bhilai Latest Night News : स्कूली छात्रा की मौत को लेकर चक्काजाम एवं ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले 14 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर

Bhilai Latest Night News : भिलाई। गुरुवार को नेशनल हाईवे 53 फोरलेन पर स्कूली छात्रा की हुई मौत को लेकर चक्काजाम एवं ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले 28 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद सहित 70 से 80 अन्य लोगों के खिलाफ कुम्हारी पुलिस ने कांक्रीट ट्रक के चालक हसमद शेख की लिखित शिकायत पर धारा(एँ) 294,341,147,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Bhilai Latest Night News : आपकों बता दें गुरुवार दोपहर को 12 बजे जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास फोरलेन के क्रासिंग पर स्कूल से लौट रही छात्रा खुशी साहू (15) की सड़क पर मिक्चर मशीन की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Bhilai Latest Night News : घटना के बाद उरला गांव के लोगों ने फोरलेन पर लगभग 8 घंटों तक चक्काजाम किया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। रात 9:30 बजे जाम क्लीयर हुआ। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस गांव में पहुंची हुडदंगियों को जमकर खबर ली।

ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ा-दौडकर मारा

Bhilai Latest Night News : वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस रात को किस कदर गांव में लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मार रही है। इस दौरान पुलिस को जो मिला उसे पीठ रही थी। लाठी डंडों से जाम लगाने वालों की जमकर खबर ली।

Bhilai Latest Night News : बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने स्थानीय पार्षद गिरवर साहू को भी नहीं बक्शा । लगभग सात आठ लोग घायल बताए जाते हैं lसाथ ही कई वरिष्ठ नागरिकों एवं पीड़ित परिवारों के दरवाजों पर भी डंडा मारा गया है । चक्काजाम करने को लेकर पुलिस का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

जाने क्या कहते हैं गांव वाले

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि पुलिस रात को मृतका के घर पर प्रशासन द्वारा दी गई मुआवजा राशि देने पहुंची थी।

एक लाख नगद व चार लाख का चेक सौंपा गया। इस दौरान तकरीबन 50 से ज्यादा जवान गांव में पहुंचे थे। इसके बाद गांव में जो दिखा उसकी पिटाई गई।

गांव के लोगों को पुलिस के जवान दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे थे। गांव वालों का कहना है उन्हें अब तक समझ में नहीं आया जब समझौता हो गया मुआवजा राशि दे दी गई चक्का जाम खत्म कर दिया गया उसके बाद पुलिस वालों ने गांव में आकर उन्हें क्यों मारा.?

चालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

इस मामले में कांक्रीट ट्रक चालक हसमद शेख ने उरला के ग्रामीणों पर पेड़ बांधकर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार कांक्रीट ट्रक के चालक को हादसे के बाद ग्रामीणों ने वहीं पेडपर बांध दिया और लात घूंसो व डंडे से मारा। इस दौरान कंपनी के दूसरे ड्राईवर शंकर लाल यादव, नुरशेद आलम, टिका बहादुर राय व संतोष जांगडे सहित पुलिस कर्मियों ने चालक को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

चालक का कहना है कि समय पर उसके साथी नहीं पहुंचते तो उसकी जान चली जाती।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

1. लोकेश्वर साहू, 2. कमलेश गोयल, 3. विजेंद्र निर्मलकर, 4. शुभम बघेल, 5. अनिल साहू, 6. चंद्रप्रकाश साहू, 7. विजय साहू, 8. राम सुर्यवंशी, 9. ईश्वर साहू, 10. सोमनाथ वर्मा, 11. विमल साहू, 12. अनिल वर्मा, 13 नारायण बेहरा, 14. राजू रेडडी,15. विजय वासनिक, 16. सुमित साहू, 17. ओमप्रकाश, 18. जयप्रकाश साहू, 19. मंथिर साहू, 20. राहुल वर्मा, 21.डिकेश साहू, 22. गिरीवर साहू, 23. संतोष वर्मा, 24. सोहन लाल साहू, 25. विष्णु देवांगन, 26. पन्ना साहू, 27. होरी वर्मा, 28. उमेश साहू अन्य करीबन 70 से 80 लोग शामिल हैl

 

 एसपी ने कहा गांववालों ने किया था पुलिस पर पथराव

Uttar Pradesh Crime Today महिला ने बेटे बेटी के साथ फांसी लगाकर दी जान, जानिए क्या है मामला

इस पूरे मामले में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि रात को हम चालक का रेस्क्यू करने गए थे इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। इसके बाद लोगों को खदेड़ा गया। चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसे रायपुर रेफर किया गया है। एसपी पल्लव ने यह भी कहा कि फोरलेन जाम करने वाले हुडदंगियों की पहचान कर ली गई है और सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU