Bhilai Latest News : संडे मार्केट में खस्ताहाल ट्रैफिक, सड़क तक पहुंचे दुकानदार, एसी कमरों में बैठकर अफसर संभाल रहे जिम्मेदारी

Bhilai Latest News : संडे मार्केट में खस्ताहाल ट्रैफिक, सड़क तक पहुंचे दुकानदार, एसी कमरों में बैठकर अफसर संभाल रहे जिम्मेदारी

“रमेश गुप्ता”

Bhilai Latest News : भिलाई। सुपेला में हर रविवार को सजने वाला संडे मार्केट से तो भिलाई के लोग वाकिफ हैं। कभी सड़क के बीच में लगने वाला यह मार्केट शशिमोहन सिंह के एएसपी रहते व्यवस्थित किया गया था।

Also read  :Crime News : टीआई ने जेल में बंद कैदी की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

Bhilai Latest News : सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन बीते कुछ माह में यहां की व्यवस्था काफी बिगड़ गई है। जिन दुकानों को व्यवस्थित किया गया था वे दुकानें सड़क पर पहुंच गई है। यातायात विभाग का एक भी जवान इस मार्केट की व्यवस्था संभालने वाला कोई नहीं है।

शहर की खस्ताहाल यातायात व्यवस्था के बीच संडे मार्केट का बुरा हाल है। हर रविवार को सुपेला घड़ी चौक से राजेन्द्र प्रसाद चौक के बीच लगने वाले इस मार्केट में इन दिनों यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है।

Also read : https://jandhara24.com/news/125873/twitter-once-again-laid-off-50-employees/

इस मार्केट में यातायात विभाग की लाचारी देखी जा सकती है। खासबात यह है कि मार्केट में एक भी यातायात जवान की ड्यूटी नहीं लगाई जाती जिसके कारण दिन भर जाम लगा रहता है।

रविवार को यहां की स्थिति ऐसी हो जारी है कि एक साइकिल सवार के लिए भी निकलना मुश्किल हो जाता है।

सड़कों तक दुकानें, पार्किंग भी बीच सड़क पर
संडे मार्केट में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सड़क तक ला दिया है। सड़क किनारे निर्धारित स्थल पर उन्हें दुकानें लगाने की अनुमति दी गई लेकि रविवार आते ही उनकी दुकानें सड़क तक पहुंच जाती है।

हद तो यह है सड़क पर दुकानें पहुंचने के अलावा ग्राहक भी सड़क के बीच अपनी गाड़ियों को पार्क कर देते हैं। इसके कारण सड़क पर चलने तक की जगह नहीं बच रही है। लोगों को अपनी बाइक का कार इस रास्ते से निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।

यातायात विभाग को होश नहीं
मार्केट में यातायात व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी यातायात विभाग की है। लेकिन संडे मार्केट में पूरी व्यवस्था फेल हो गई है। शहर के हाइवे पर फ्लाईओवर के निर्माण के कारण वैसे ही ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो गई है

इस पर बाजारों में भी बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था ने लोगों की मुश्किले बढ़ा दी हैं। खासकर ऐसी जगह पर जहां से कुछ दूरी पर ही यातायात विभाग का दफ्तर भी है।

यातायात विभाग के जिम्मेदार अफसरों को संडे मार्केट की व्यवस्था नहीं दिख रही है। यातायात विभाग के अफसर अपने एसी कमरों में बैठकर व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं ऐसे में शहर की व्यवस्था कैसे सुधरेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU