रमेश गुप्ता
Bhilai Latest News पट्टी एवं ऑन लाईन सट्टा से जुड़े 21 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही
भिलाई.. सट्टा पट्टी एवं ऑन लाईन सट्टा से जुड़े 21 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 47170/- रू नगदी, मोबाईल एवं सट्टा-पट्टी बरामद |गुरुवार को 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी बताया जाता है कि एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना दुर्ग, मोहन नगर, पद्मनाभपुर, भिलाई नगर, सुपेला, छावनी,नेवई एवं उतई की संयुक्त कार्यवाही ।
Bhilai Latest News दुर्ग जिले में व्यापक पैमाने पर ऑन-लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी चलाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।
जिसके तारतम्य में 23 सितंबर को एण्टी क्राईम व सायबर युनिट एवं थानों की संयुक्त टीम को ऑन-लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी से जुड़े लोगों को चिन्हांकित करते हुए उनकी पतासाजी किये जाने हेतु लगाया गया।
Bhilai Latest News टीम द्वारा ऑन लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थें, उक्त व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में सूत्रों से ज्ञात हुआ कि थाना दुर्ग क्षेत्रांतर्गत संदीप यादव पिता प्रकाश यादव 22 वर्ष सा.शिवपारा चंदी मंदिर के पीछे दुर्ग, राजू महार पिता चरण दास महार 55 वर्ष सा. उरला काली मंदिर के पास दुर्ग, पूनमभारती पिता दशरथ भारती 44 वर्ष सा गया बाई धर्मशाला दुर्ग,
Bhilai Latest News थाना पद्मनाभपुर क्षेत्रांतर्गत मनोज आचार्य पिता शिव आचार्य 30 वर्ष सा.न्यू बोरसी कालोनी दुर्ग, लाल चंद पिता सुदर्शन 19 वर्ष सा. बोरसी दुर्ग, राकेश वर्मा पिता मूलचंद वर्मा 53 वर्ष सा. स्कूल चौक बोरसी, डोमन वर्मा पिता देबूलाल वर्मा 22 वर्ष सा. डिपरा पारा दुर्ग, सुनिल विश्वकर्मा पिता रंधीर विश्वकर्मा 33 वर्ष सा.डिपरा पारा दुर्ग,

Skill convocation कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन
Bhilai Latest News घनश्याम मानिकपुरी पिता किशुनदास 30 वर्ष सा. रामनगर आजाद चौक सुपेला थाना वैशाली नगर थाना मोहन नगर क्षेत्रांतर्गत बिशेश्वर साहू पिता तुलाराम साहू 33 वर्ष सा शक्ति नगर दुर्ग, आकाश चंद्राकर पिता हीरालाल चंद्राकर 30 वर्ष सा शक्ति नगर दुर्ग थाना भिलाई नगर क्षेत्रांतर्गत बलजीत सिंह पिता चरण सिंह 36 वर्ष सा सेक्टर 06 भिलाई नगर, थाना सुपेला क्षेत्रांतर्गत राम सोना पिता माछू सोना 24 वर्ष सा. गौतम नगर सुपेला,
Bhilai Latest News थाना नेवई क्षेत्रातंर्गत विनय यादव पिता गोपाल यादव सा प्रगति नगर रिसाली भिलाई, थाना उतई क्षेत्रांतर्गत मिथलेश यादव पिता पुनीत राम 39 वर्ष सा. डूमरडीह उतई, तिलक कुमार पिता गजाधर प्रसाद 26 वर्ष सा बस स्टैण्ड डूमरडीह उतई,थाना छावनी क्षेत्रांतर्गत बलदेव गौर पिता टेकचंद गौर 57 वर्ष सा. सर्कुलर मार्केट छावनी, राजू राव पिता चिंतामणी राव 48 वर्ष सा. गौतम नगर खुर्सीपार, मोह सलमान पिता मोह इरफान 30 वर्ष सा. केम्प 2 इमामबाड़ा छावनी, उत्तम राव पिता भीमराव 40 वर्ष सा. कॉंट्रेक्टर कालोनी सुपेला, मोह दानिश पिता मोह इकबाल 20 वर्ष सा इमामबाड़ा केम्प 2 छावनी ऑन लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी का काम कर रहे है।
जिन्हें टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहें निरंतर पूछताछ करने ऑन लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी का काम करना स्वीकर किया गया । हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना दुर्ग, मोहन नगर, पद्मनाभपुर, छावनी, भिलाई नगर, सुपेला, नेवई एवं उतई से की जा रही है। ऑन लाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
क्रं.
01 थाना दुर्ग
02 थाना दुर्ग
03 थाना दुर्ग
थाना का नाम
04 थाना पद्मनाभपुर
05 थाना पद्मनाभपुर
06 थाना पद्मनाभपुर
दिनांक : 23.09.2022
07 थाना पद्मनाभपुर
08 | थाना पद्मनाभपुर
09 थाना पद्मनाभपुर
10 थाना मोहन नगर
11 थाना मोहन नगर
12 थाना भिलाई नगर
13 थाना सुपेला
14 थाना नेवई
15 थाना उतई
16 | थाना उतई
17 थाना छावनी
18 थाना छावनी
19 थाना छावनी
20 थाना छावनी
21 थाना छावनी
आरोपियो का नाम एवं पता
‘सदीप यादव पिता प्रकाश यादव 22 वर्ष सा शिवपारा चंदी मंदिर के पीछे दुर्ग राजू महार पिता चरण दास महार 55 वर्ष सा उरला काली मंदिर के पास दुर्ग पूनम भारती पिता दशरथ भारती 44 वर्ष सा गया बाई धर्मशाला दुर्ग
मनोज आचार्य पिता शिव आचार्य 30 वर्ष सा न्यू बोरसी कालोनी दुर्ग
लाल चंद पिता सुदर्शन 19 वर्ष सा. बोरसी दुर्ग.राकेश वर्मा पिता मूलचंद वर्मा 53 वर्ष सा स्कूल चौक बोरसी
डोमन वर्मा पिता देबूलाल वर्मा 22 वर्ष सा डिपरा पारा दुर्ग सुनिल विश्वकर्मा पिता रंधीर विश्वकर्मा 33 वर्ष सा. डिपरा पारा दुर्ग घनश्याम मानिकपुरी पिता किशुनदास 30 वर्ष सा रामनगर आजाद चौक सुपेला थाना वैशाली नगर बिशेश्वर साहू पिता तुलाराम साहू 33 वर्ष सा शक्ति नगर दुर्ग
आकाश चंद्राकर पिता हीरालाल चंद्राकर 30 वर्ष सा शक्ति नगर दुर्ग
बलजीत सिंह पिता चरण सिंह 36 वर्ष सा सेक्टर 06 भिलाई नगर
राम सोना पिता माछू सोना 24 वर्ष सा गौतम नगर सुपेला
विनय यादव पिता गोपाल यादव सा. प्रगति नगर रिसाली भिलाई
मिथलेश यादव पिता पुनीत राम 39 वर्ष सा डूमरडीह उतई
तिलक कुमार पिता गजाधर प्रसाद 26 वर्ष सा बस स्टैण्ड डूमरडीह उतई
बलदेव गौर पिता टेकचंद गौर 57 वर्ष सा. सर्कुलर मार्केट छावनी
राजू राव पिता चिंतामणी राव 48 वर्ष सा गौतम नगर खुर्सीपार
मोह. सलमान पिता मोह इरफान 30 वर्ष सा. केम्प 2 इमामबाड़ा छावनी
उत्तम राव पिता भीमराव 40 वर्ष सा. कॉट्रेक्टर कालोनी सुपेला
मोह. दानिश पिता मोह. इकबाल 20 वर्ष सा इमामबाड़ा केम्प 2 छावनी