Bhilai latest news : बारिश व हवा के झोंके में ही ढह गया सेक्टर-7 का निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बीएसपी के नोटिस के बाद भी हो रहा था निर्माण.. देखिए वीडियो..

Bhilai latest news :

 रमेश गुप्ता

Bhilai latest news बारिश व हवा के झोंके में ही ढह गया सेक्टर-7 का निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

Bhilai latest news भिलाई। शनिवार को सुबह तेज हवा व हल्कि बारिश में दशहरा मैदान सेक्टर-7 में बन रहा नगर निगम का निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर गया। इसे बनाने वाली संस्था के घटिया निर्माण की पोल खुल गई। खासबात यह है कि उक्त निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध घोषित किया गया था और इसके लिए भिलाई निगम को नोटिस भी जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि स्थानीय पार्षद व एमआईसी सदस्य अपने फायदे के लिए बीएसपी के नोटिस की अनदेखी कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जो कि हल्कि बारिश में ही ढह गया।


Bhilai latest news बता दें शनिवार को सुबह से भिलाई में बारिश हो रही थी। इस दौरान दशहरा मैदान सेक्टर-7 में बन रहा नगर निगम का निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का स्ट्रक्चर गिर गया। यहां पर ठेकेदार ने बांस बल्ली का भाड़ा बांध रखा था जो कि गिर गया। यहीं नहीं इस दौरान दीवार का एक हिस्सा भी गिर गया।

गनिमत यह रही कि मौके पर कोई नहीं था। जहां पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बन रहा है उसे बीएसपी ने अवैध करार दिया था। बीएसपी द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को अनुमति दी थी लेकिन समय पर काम शुरू नहीं होने से अनुमति निरस्त हो गई। दो बार अनुमति लिए बिना ही काम शुरू कर दिया गा जिसे लेकर बीएसपी ने जोन आयुक्त को नोटिस भी जारी किया था।

पहुंचा पुलिस और प्रशासन

Bhilai latest news निर्माणाधीन बैंडमिन्टन इण्डोर स्टेडियम के क्षतिग्रात होकर गिराने की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त तहसीलदार मिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू थाना प्रभारी के साथ क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी मौके पर पहुंचे। मौके की तस्वीरे लेने के बाद तहसीलदार ने स्थल के आसपास बैरीकेडिंग करने के निर्देश दिए। वहीं इस निर्माण कार्य को सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जो भवन हल्की बारिश नहीं सह सका वह पूरा हो जाता और ऐसा हादसा होता तो कितने जानमाल का नुकसान होता कल्पना करना भी मुश्किल है।

इस पूरे मामले में भिलाई निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी ने कहा कि वार्ड क्रमांक -66 सेक्टर -07 मार्केट के सामने निर्माणाधीन लगभग 35 से 45 लाख की लागत से बनने वाला इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम घटिया निर्माण व भ्रष्ट्राचार के फलस्वरूप ढह गया। इस वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्षद महापौर परिषद के सदस्य व स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू है। मौके पर पहुंचे सांसद विजय बघेल व भाजपा नेताओं ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। विधायक निधि के कार्यों में कमीशन ज्यादा पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा है कि इस घटना से स्पष्ट है कि नगम निगम भिलाई में व विधायक निधि के कार्यों में किस स्तर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। जो निर्माणाधीन मंच कॉलम बीम के साथ गिर गया उसमें भ्रष्टाचार के लिए 10 एमएम की रोड उपयोग की जा रही थी जबकि किसी भी इमारत में मुख्य कॉलम बीम में 12 एमएम की रोड लगाई जाती है घटिया क्वालिटी का ईंट व सीमेंट उपयोग किया गया है जो मलबे के रूप में वहां स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं विधायक निधि के कार्यों में कमीशन का परसेंट इतना ज्यादा तय कर दिया गया है कि ठेकेदार क्वालिटी बेस्ट कार्य नहीं कर पा रहे हैं विधायक निधि के कार्य कुछ चुनिंदा एजेंसियों को ही दिया जा रहा है ताकि उनसे मोटा कमीशन मिल सके । इस्पात संयंत्र के द्वारा निर्माणाधीन मंच के विरुद्ध नोटिस जारी कर उसे अवैध निर्माण घोषित किया गया है इसी प्रकार टाउनशिप के अन्य स्थानों पर भी जो कार्य चल रहा है नगर निगम द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र से उसके लिए कोई एनओसी नहीं ली गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र से बिना एनओसी के लिए किसी भी प्रकार का स्थाई निर्माण किया जाना अवैधानिक है। इसके बाद भी नगर निगम लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र की एनओसी के बगैर लगातार स्थाई निर्माण किए जा रहा है जिसका नतीजा बड़े भ्रष्टाचार के रूप में इसी तरीके से सामने आ रहा है उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार तक नगर निगम भिलाई द्वारा इस पर उचित कार्रवाई नहीं की गई नगर निगम भिलाई के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU