रमेश गुप्ता
Bhilai Khursipar News Today सरगना के साथ चार महिलाएं गिरफ्तार

Bhilai Khursipar News Today भिलाई। खुर्सीपार में मध्यप्रदेश का बच्चा चोर गिरोह पकड़ाया है। मंगलवार को जोन-2 खुर्सीपार में दो बच्चों को चुराने के बाद चार महिलाएं मोहल्लों वालों की पकड़ में आई।
सूचना के बाद पुलिस ने चारों महिलाओं को दबोचा और उनसे पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। दरअसल यह बच्चा चोर गिरोह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का निकला। महिलाओं के बयान के आधार पर पुलिस ने सरगना को पकड़ा और दो बच्चों को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया।
Bhilai Khursipar News Today मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार जोन 2 निवासी कृष्णा सोनी ने इसकी शिकायत की। मंगलवार शाम लगभग 4.40 बजे 4 साल बच्ची व 6 साल बच्चे को लेकर लोग भागने लगे।
शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। इस दौरान मोहल्ले वालों ने चार महिलाओं को पकड़ रखा था। महिलाओं ने दो बच्चों को अपने साथी को देकर भगा दिया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर खुर्सीपार पुलिस पहुंची और सभी महिलाओं को लेकर थाने पहुंची।
महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ करने पर वे रोने लगी और कुछ पता नहीं होने का बहाना करने लगी। खुर्सीपार पुलिस ने महिलाओं को सच बताने पर उन्हें छोड़ देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद महिलाओं ने उनके साथी बसंत गौड के पास बच्चे है।

वे बच्चों को शहडोल लेकर जाना चाहते थे। इसके पुलिस ने महिलाओं ने ही बसंत गौड को फोन करवाया और उसे बाबा बालकनाथ मंदिर के पास बुलाया। बसंत गौड बच्चों को लेकर पहुंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं बसंत गौड को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार महिलाओं में सुनीता पति बसंत सिंह (35), कलावति गोड पति गजाधर गोड (58), धारा बाई पति अजय गोड (28) व रूपा बाई पति कौशल (26) शामिल हैं। खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह गिरोह बच्चा चोरी के अलावा छीना झपटी लूटमार भी करते हैं ।
jagdalpur news latest today शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
Bhilai Khursipar News Today बच्चों ने इशारे से इन लुटेरों की पहचान की है जिसका वीडियो बनाया गया है जो सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा l उन्होंने यह भी बताया कि दुर्ग जिले में संभवत इनके गिरोह के और लोग भी काम कर रहे हैं पुलिस की इन पर नजर है l