रमेश गुप्ता
Bhilai Employees : भिलाई कर्मचारी आदर्श साख सहकारी समिति
Bhilai Employees : भिलाई..भिलाई कर्मचारी आदर्श साख सहकारी समिति का कार्यकाल 12 दिसंबर को समाप्त हो रहा था इसके संचालक मंडल का चुनाव 10 दिसंबर को संपन्न हुआ जिसमें 13 पदों के लिए जय गोविंद यादव , आर जानकी रमैया लेखा देवराजन , बेलदास , आनंद पांडे , डी के धामू , धनेश प्रसाद , के पी चंद्राकर , गोविंद कुमार , हरिराम यादव , जी रविंद्र कुमार निर्वाचित हुए अनुसूचित जाति वर्ग से सलावती लाल अनुसूचित जनजाति वर्ग से तरुण कुमार ध्रुव निर्वाचित घोषित हुए आज 15 दिसंबर को संचालक मंडल की बैठक हुई बैठक में जय गोविंद यादव का लगातार छठवीं बार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ उपाध्यक्ष सामान्य पद पर आर जानकी रमैया का निर्विरोध निर्वाचन हुआ उपाध्यक्ष महिला पद पर लेखा देवराजन का निर्विरोध निर्वाचन हुआ !
Bhilai Employees : निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा अन्य सहकारी सोसाइटीओं के प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी संपन्न हुआ जिसमें सीमांचल बहरा दुर्ग जिला सहकारी संघ मर्यादित ईश्वर सिंह यादव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग दुर्गेश कुमार बघेल दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित करकाभाठ बालोद का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को ऋण देने के लिए इस प्रकार की कई सहकारी संस्थाओं का संचालन भिलाई में किया जाता है !
इसमें सदस्यों के द्वारा इन संस्थाओं के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जाता है भिलाई इस्पात संयंत्र की लगभग 2500 सदस्यों वाली एकमात्र ऐसी सहकारी संस्था है जिसमें संचालक मंडल सहित पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य भी उपस्थित थे इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर श्री देवाशीष दास (सीनियर कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर) थे