Bhilai Crime Branch : कबाड़ी के गोदाम में क्राइम ब्रांच की टीम ने दी दबिश, लाखों रुपए का लोहा जब्त

Bhilai Crime Branch :

रमेश गुप्ता

Bhilai Crime Branch :  कबाड़ी के गोदाम में क्राइम ब्रांच की टीम ने दी दबिश, लाखों रुपए का लोहा जब्त

 

Bhilai Crime Branch :  भिलाई. क्राइम ब्रांच की टीम ने कबाड़ी ललित साहू को रविवार की रात गाड़ियों में लोहा भर कर परिवहन करते हुए पकड़ लिया। तीनों गाड़ियों को तिरपाल से ढ़ककर रायपुर की ओर जा रहा था। उसी समय टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी समेत तीनों गाड़ियां जामुल थाना को सौप दी। बता दें कुछ ही दिनों पहले ललित कबाड़ी के गोदाम में पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की थी। जहां बाइक, कार और ट्रकों के पार्ट्स मिले थे। पुलिस ने लाखों रुपए का लोहा जब्त किया था।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने शहर में लगातार हो रही वाहनों की चोरी को देखते हुए बड़े कबाड़ियों के ठिकाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम कबाड़ियों की रैकी शुरु की। सूचना मिली कि वैशाली नगर और जामुल थाना क्षेत्र में ललित कबाड़ी बड़े पैमाने पर कबाड़ का कारोबार करता है। आज रात में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर ललित को गाड़ी के साथ पकड़ लिया। तीनों गाड़ियों में लाखों रुपए का लोहा भरा है। जामुल पुलिस ने ललीत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई तीनों गाड़ियों में भरा लोहा-एंगल उद्योगों से चोरी किए है। इसकी सच्चाई पुलिस की जांच में सामने आएगी। इधर पुलिस की कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कंप मच गया है। रातोंरात अपने-अपने माल को खपाने में जुटे है।

Bhilai Crime Branch : वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर पूर्व में भी ललीत साहू के गोकुल नगर स्थित कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की गई थी। बाइक, नैनो कार और ट्रकों के पार्ट्स मिले थे। लाखों रुपए के लोहा की जब्ती कर चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की गई थी,

 

South East Central Railway : जोनल स्टेशन में लगातार यात्रियों को हो रही असुविधा, गर्मी से यात्री बेहाल

Bhilai Crime Branch : पुलिस सूत्रों के मुताबिक ललित कबाड़ी कार्रवाई के बावजूद फिर से कारोबार शुरू कर दिया। वैशाली नगर थाना और जामुल थाना क्षेत्र में गोदाम बनाकर बेधड़क लोहा डंप कर खपाने लगा। सवाल यह उठता है कि सफेदपोश या फिर कोई और किसके इशारे में काम शुरु किया। हलांकि जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी के कहने पर हथखोज एरिया में एक नया कबाड़ी भी कबाड़ का कारोबार शूरु कर दिया है। इसमें कितनी सच्चाई है। यह तो पुलिस जांच में स्पष्ठ होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU