Bhilai BSP News Today बीएसपी के अधिकारियों के उड़े होश.. उनकी जमीन पर क्योंकि कोई कर रहा था खेती तो किसी ने खोल रखा था प्लांट और तो और भू माफियाओं ने कर दी प्लाटिंग

Bhilai BSP News Today

रमेश गुप्ता

Bhilai BSP News Today बीएसपी के अधिकारियों के उड़े होश..

Bhilai BSP News Today  भिलाई...भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा आज जामुल खेड़ामारा नंदिनी मार्ग में एक बड़ी कार्यवाही की है ।आज नगर सेवाये की प्रवर्तन विभाग और भूमि विभाग द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जेधारिओ से लगभग दो एकड़ भूमि को कब्जामुक्त किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Bhilai BSP News Today  संपदा न्यायालय से पारित डिक्री क्रमांक 75/2022 के तहत 12000 स्क्वायर फ़ीट भूमि तथा डिक्री क्रमांक -76/2022 के तहत मैसर्स प्रेम इंटरप्राइजेज सहित चार अवैध कब्जेधारिओ से कुल 65000 स्क्वायर फ़ीट भूमि को कार्यपालक मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की उपस्थित में कब्जा मुक्त किया गया ।डिक्री क्रमांक -75/2022 की भूमि को सील कर दिया गया है ।


Bhilai BSP News Today भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन विभाग द्वारा खेड़ामारा नंदिनी मार्ग मे बी एस पी की लगभग दो एकड़ जमीन जिसमे अवैध कब्ज़ा कर प्लाटिंग कर विभिन्न साइज के प्लाट काट दिए गए थे तथा नीव से भर दिया गया था, इस पूरे भू खंड क्षेत्र को बॉउंड्री कर घेर दिया गया था !

Bhilai BSP News Today जिसे जे सी बी की मदद से गिरा दिया गया तथा पूरे क्षेत्र के नीव को भी हटा दिया गया, इस प्लाटिंग हुए जमीन के बगल मे लगभग 65000 वर्ग फीट एकड़ जमीन पर फैक्ट्री का निर्माण सहित अन्य कब्जेधारिओ द्वारा कब्जा कर लिया गया था !

Bhilai BSP News Today जिसमे उच्च दाब की बिजली छत्तीसगढ़ राज्य बिजली बोर्ड, सी डी पी सी एल द्वारा दी गई थी जिसे मौके पर ही विधुत विच्छेद कराया गया तथा बी एस पी की भूमि की सीमा मे आने वाले फैक्ट्री शेड को हटाया गया, नंदिनी मार्ग मे ही एक अन्य कब्जेदार जिसने – 12000 वर्ग फ़ीट जमीन पर कब्ज़ा कर फेंसिंग कर खेती कर रहा था !

Dantewada BJP नगर मंडल द्वारा किया गया दंतेवाड़ा जाने वाले पद यात्रियों का स्वागत

उक्त फार्म नुमा कृषि भूमि के मुख्य गेट पर ताला लगाकर सील किया गया, तथा चेतावनी नोटिस चस्पा किया गया, उक्त तीनो कार्यवाही सम्पदा न्याययिक के आदेश पर की गई, इस कार्यवाही के दौरान रिजर्व पुलिस, जामुल थाना पुलिस बल उपस्थित थी, सम्पूर्ण कार्यवाही न्याययिक मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर नगर सेवा विभाग के भूमि अनुभाग, प्रवर्तन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा की गई ।

भिलाई इस्पात संयंत्र,नगर सेवाये, प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारिओ, भूमाफ़ियायो और दलालो के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU