Bhilai breaking news today : लक्जरी कार,बुलेट, वाशिंग मशीन, मोबाईल फायनेस कर धोखाधडी करने वाले तीन लोगों के साथ साथ प्रार्थी के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई करने दिया निर्देश ,पढ़िए पूरी खबर .. देखिए वीडियो ..

Bhilai breaking news today :

रमेश गुप्ता

bhilai breaking news today लक्जरी कार,बुलेट, वाशिंग मशीन, मोबाईल फायनेस कर धोखाधडी

bhilai breaking news today भिलाई । लक्जरी कार,बुलेट, वाशिंग मशीन, मोबाईल फायनेस कर धोखाधडी करने वाले तीन लोगों के साथ साथ प्रार्थी के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश । पुलिस ने उनके पास से 10 कार, 1 बुलेट, 1 वाशिंग मशीन 2 मोबाईल जुमला कीमती तीन करोड रूपये बरामद किया गया है।

bhilai breaking news today पुलिस ने लोगों खिलाफ धारा 420, 120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है । एसपी ने लाइव पूछताछ के दौरान प्रार्थी के खिलाफ भी कार्यवाही करने का निर्देश दे दिया पूछताछ करने पर यह बात सामने आया कि प्रार्थी सब जानते हुए भी अपने हाथों से आरोपियों को अपना चेक बुक आधार कार्ड सहित अन्य कागजात उपलब्ध कराएं इसलिए इस मामले की विवेचना कर इनके खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया जाए ।

आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस घटना के संबंध में विस्तार से बताया कि बीएसपी कर्मी प्रार्थी हेमंत कुमार केएलसी जोन 02 खुर्सीपार निवासी ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि नवम्बर 2022 में प्रार्थी का परिचय खुर्सीपार जोन 02 निवासी शिवा उर्फ शिवकुमार के माध्यम से श्रीनिवास एवं योगेश सोनवानी से जान पहचान हुआ।

bhilai breaking news today प्रार्थी को अपनी पुत्री का शादी करने हेतु रूपयो की आवश्यकता होने पर शिवा उर्फ शिव कुमार से 20,000 रूपये का मदद कर दो पुत्री का विवाह करना है, बोला 22 अक्टूबर 2022 को 11.00 बजे शिवा उर्फ शिवकुमार, श्रीनिवास प्रार्थी को उसके घर केएलसी जोन 02 खुर्सीपार से टाटीबंध रायपुर ले गये। वहां पर योगेश सोनवानी से मिलाये और तीनों बुलेट शो रूम टाटीबंध रायपुर लेकर गये प्रार्थी का आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक और भारतीय स्टेट बैंक का 03 नग चेकबुक जिसमे प्रार्थी का हस्ताक्षर करवाये सभी दस्तावेज देने के बाद प्रार्थी के नाम से एक बुलेट फायनेंस करवाये और हेमंत कुमार को बोले इसको बेचते है ।

उसका जो पैसा बनेगा आपको भी देंगे फायनेस में लिए गये बुलेट को शिवा उर्फ शिव कुमार, श्रीनिवास एवं योगेश सोनवानी तीनो रख लिए और कुछ दिनो बाद शिवा उफ शिवकुमार श्रीनिवास रायपुर मोवा लेकर गये रायपुर में योगेश सोनवानी से मिले और योगेश सोनवानी प्रार्थी हेमंत को बोले की तुम्हारे नाम स महेन्द्र एक्स यूवी 300 खरीदते हैं, और उसका जो किस्त बनेगा उसे हम लोग भरेंगे डाउन पेमेन्ट हम ही लोग देंगे और उस गाडी को किराये में चलायेगे और उसका जो भी फायदा होगा वह उसको भी देगा।

bhilai breaking news today प्रार्थी को लालच देने से वह उसके झांसे में आ गया क्योकि उसे अपनी पुत्री का विवाह हेतु पैसो की आवश्यता थी फिर महिन्द्रा शो रूम मोवा रायपुर लेकर गये फिर आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक एवं भारतीय स्टेट बैंक का 03 नग चेकबुक प्रार्थी से हस्ताक्षर करवाये सभी दस्तावेज देने के बाद प्रार्थी के नाम से महिन्द्रा एक्सयूवी 300 को फायनेस मे लिये और तीनो भिलाई -03 आये योगेश सोनवानी प्रार्थी से एग्रीमेन्ट मे हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिया और शिवा प्रार्थी को 20,000 रूपये दिया और उसका विश्वास जीत लिया दिनांक 15.01. 2023 को शिवा उर्फ शिवकुमार श्रीनिवास प्रार्थी के घर खुर्सीपार आये और बोले कि उसे एक वाशिंग मशीन दिलवा दो उसका पैसा हम लोग देंगे फिर प्रार्थी को न्यू बसंत टाकिज के पास के0के0 इलेक्ट्रिानिक लेकर गये वहा से प्रार्थी के नाम से वोलटास कंपनी का वाशिंग मशीन फायनेंस करवाये वांशिक मशीन को शिवा उर्फ शिव कुमार रखा है।

कुछ महिने बाद बैंक वाले किस्त नही पटाने से प्रार्थी के घर खुर्सीपार आकर किस्त पटाने के लिए पहुचने लगे जिसे देखकर प्रार्थी घबरा गया और थाना आकर अपना आपबीती बताने लगा कि शिवा उर्फ शिव कुमार, श्रीनिवास एवं योगेश सोनवानी प्रार्थी से धोखे में रखकर बुलेट, महिन्द्रा एक्सयूवी वाशिंग मशीन फायनेंस कराकर धोखाड़ी किया है कि सूचना वरिष्टगणो को दी गई जो वरिष्टगणो द्वारा अपराध दर्ज कर आरोपी पकड़ने हेतु निर्देशित किया तत्काल थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव , सउनि यशवंत श्रीवास्तव, सउनि नागेन्द्र बंछोर, आरक्षक हर्ष देवांगन, इंशांत प्रधान, पंकज सिंह, चुमुक सिन्हा, सुभाष यादव, सुभाष चंद के तीन टीम गठित कर अलग अलग स्थानो में आरोपी पता तलाश हेतु टीम रवाना हुआ जोन 02 खुर्सीपार निवासी शिवा उर्फ शिवकुमार को उसके निवास पर घेराबंदी कर पकडकर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर अपने साथी श्रीनिवास निवासी भिलाई- 03 एवं योगेश सोनवानी निवासी कुल्बा अभनपुर के साथ मिलकर धोखाधडी करना स्वीकार ई-03 से श्रीनिवास एवं कुल्बा अभनपुर से योगेश सोनवानी को घेराबंदी कर किये है।

पुलिस भिलाई- पकड़ कर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर बताये कि प्रार्थी हेमंत कुमार को उसकी लड़की के शादी के लिए पैसो की आवश्यता होने पर उसके नाम से बुलेट, कार, वाशिंग मशीन एवं 02 नग मोबाईल को फायनेस कर दुसरे को बेच दिये आरोपीगणो द्वारा एक ही सैलरी स्लिप से कई वाहन एवं इलेक्ट्रिानिक सामान फायनेस करवाये है।

जिसकी जाँच की जा रही है। इसके अलावा 1. एक केटा हुन्डई कंपनी का डेंटिंग हुआ 2 एक लाल रंग का आई – 20 हुन्डई कंपनी का 3. एक सफेद रंग का स्कोडा कार 4. एक बीएमडब्लू 5. एक स्कोडा कंपनी का सिल्वर कर का कार 6 एक सफेद रंग का केटा 7. एक केटा काले रंग का 8. एक केटा महरून रंग का 9 एक होण्डा सिटी कार आदि को मोडीफाई कर अन्य प्रांत केरल, कर्नाटक, गोवा अरूणाचल प्रदेश, आन्ध्रा प्रदेश, उडीसा, मध्य प्रदेश मे ले जाकर बेच देते थे ताकि गाडी अन्य प्रांत में बेचने से फायनेस कराने में किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो।

Bhilai breaking news today :  आरोपी 1. शिवा उर्फ शिव कुमार पिता तंगशात वरि उम्र 42 वर्ष निवासी एवन्यू डी जोन 02 खुर्सीपार 2 पी० श्रीनिवास पिता स्व० पी० अप्पा स्वामी उम्र 44 वर्ष निवासी गुरूघासीदास विश्वबैंक कालोनी भिलाई -03 3 योगेश सोनवानी पिता कोमेश्वर सोनवानी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम उल्बा थाना अभनपुर रायपुर जुमला कीमती 03 करोड़ रुपये जप्त किया गया और भी वाहन फायनेंस कराने की अंदेशा है। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा , सीएसपी छावनी आशीष कुमार, थाना प्रभारी खुर्सीपार वीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU