Bhilai Breaking ऑन लाईन सट्टा : दुर्ग पुलिस द्वारा दिल्ली में की सर्जिकल स्ट्राईक 16 गिरफ्तार करोड़ों का लेन देन का खुलासा.. देखिए वीडियो….

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking ऑन लाईन सट्टा के विरूद्ध दुर्ग पुलिस द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक

Bhilai Breaking भिलाई..ऑन लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस द्वारा दिल्ली में की सर्जिकल स्ट्राईक 16 गिरफ्तार पुलिस को इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 27 से अधिक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन का खुलासा आरोपियों से लेपटॉप, मोबाईल, ब्रॉडबैण्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक, सिम कार्ड, रजिस्टर (लेखा-जोखा) बरामद जिससे करोड़ो रूपये के ऑन-लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है सभी पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है l

Bhilai Breaking  आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेडूडी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की अलग-अलग टीम गठित कर देश के अन्य राज्यों में भेजी गई थी !

Bhilai Breaking  उसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को दिल्ली क्षेत्र के पर्यावरण काम्प्लेक्स साकेत कालोनी के दो अलग-अलग मकानों में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर विशेष टीम दिल्ली के लिये रवाना की गई, टीम द्वारा साकेत इलाके के दोनों मकानों में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादवे एप्प का संचालन कर रहे दो अलग-अलग ब्रांचों से 16 व्यक्तियों को पकड़ा गया !

Bhilai Breaking  उक्त ब्रांच 01 रेड्डी अन्ना 121 के आरोपियों के कब्जे से 02 नग लेपटॉप, 10 नग मोबाईल, 02 नग ब्रॉडबैण्ड, 18 नग बैंक एकाउण्ट, 01 नग एटीएम कार्ड, 13 नग सिम कार्ड, 03 नग रजिस्टर (लेखा-जोखा), एवं ब्रांच 02 महादेव 266 के आरोपियों के कब्जे से 04 नग लेपटॉप, 20 नग मोबाईल, 01 नग पासबुक, 05 नग चेकबुक, 01 नग टेबलेट, 18 नग एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड, 02 नग वाईफाई ब्राडबैंड, 09 बैंक एकाउण्ट, 07 नग मोबाईल सिम, 10 नग लेखा जोखा रजिस्टर जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।

Bhilai Breaking  उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.संतोष मिश्रा, चंद्रशेखर बंजीर, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक प्रदीप ंिसंह, पंकज चतुर्वेदी, शहबाज खान, अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, विक्रान्त यदु, थाना सुपेला से सउनि रजनीकांत दीवान, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, अनंत साहू,उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा मौजूद थे l

गिरफ्तार आरोपी

ब्रांच 01 रेड्डी अन्ना 121

1. रविन्दर सिंह पिता रघुवीर सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी चिखली धमधा रोड़ दुर्ग।
2. आनंद ठाकुर पिता सुभाष ठाकुर, उम्र 26 वर्ष, निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला दुर्ग
3. राहुल मांझी पिता श्रीधर मांझी उम्र 30 वर्ष, निवासी जोन 02 खुर्सीपार भिलाई दुर्ग।
4. महावीर सिंह पिता सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष ग्रेट हकीमा अमृतसर पंजाब।
5. करन धनकर पिता संतोष धनकर उम्र 21 वर्ष निवासी मुढ़ीपार रसमड़ा सोमन राजनांदगांव

ब्रांच 02 महादेव 266:-

Bhilai Breaking  01. नरेन्द्र सिंह गिल पिता हीरा सिंह गिल उम्र 25 वर्ष निवासी क्वा.नं.15 सड़क नं.10 सेक्टर 04 भिलाई भट्टी जिला दुर्ग छ.ग.
02. सर्वजीत सिंह पिता परमजीत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी क्वा.नं.82ए केएलसी सेक्टर 11 खुर्सीपार जिला दुर्ग
03. चन्द्रभूूूषण साहू पिात राजेष साहू उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर मछली मार्केट शक्ति चौक थाना सुपेला
04. आकाष चौधरी पिता अनिल चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी क्वां.7ए, सड़क नं 06 सेक्टर 11 जोन 01 खुर्सीपार भिलाई दुर्ग
05. नवीन कुमार बंजारे पिता षिव दयाल बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी 10जी सड़क 25 सेक्टर 04 भिलाई
06. मोनीष सोनवानी पिता सत्येन्द्र सोनवानी उम्र 25 वर्ष निवासी 5/23 सड़क 10 सेक्टर 04 भिलाई
07. मोह.गुलरेज पिता मोह.अनीष उम्र 22 वर्ष निवासी असरफी रोड़ हानिफ बाड़ा फरीदनगर सुपेला भिलाई।
08. जयंत सेन पिता संजय सेन उम्र 22 वर्ष निवासी कैम्प 01 शास्त्री नगर अजय चौहान घर के सामने छावनी भिलाई
09. अभिषेक साहू पिता घनष्याम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी आजाद पारा बस्ती रिसाली नेवई दुर्ग।
10. मोह.सोहेल खान पिता अब्दुल वहाब खान उम्र 24 वर्ष निवासी फरीद नगर असरफी रोड़ आकृति हाईटस के पास सुपेला।
11. रोषन सिंह पिता जरनैल सिंह उम्र 25 वर्ष राम नगर साहू पारा सुपेला दुर्ग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU