Bhilai Breaking : हवाला कारोबार में बड़ा खुलासा : 80 लाख रुपए के साथ हवाला करोबारी समेत तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,नोट गिरने की मशीन भी बरामद,आइये पढ़े पूरी खबर

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking :  दिनेश भाई व्यास के रायपुर ठिकाने पर छापा मारकर हवाला करोबार में संलिप्त तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

 

 

Bhilai Breaking :  भिलाई. दुर्ग पुलिस ने अहमदाबाद गुजरात के हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास के रायपुर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर हवाला करोबार में संलिप्त गुजरात के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद 80 लाख रुपए, मोबाइल ,नोट गिरने की मशीन बरामद किया है ।

 

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि भिलाई के सुपेला से ऑन लाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा का पैनल चलाने वाले विनय कुमार यादव की गिरफ्तार के बाद हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है। दिनेश भाई गुजरात में बैठकर छत्तीसगढ़ के शंकर नगर रायपुर से हवाला कारोबार ऑपरेट कर रहा है।

 

एक, दो, पांच, दस और बीस रुपए के नोट को बनाया टोकन

Bhilai Breaking :  आरोपी विनय ने पूछताछ के दौरान बताया कि रायपुर के शंकर नगर में ऑफिस खोलकर हवाला का कारोबार चल रहा है। एक, दो, पांच, दस और बीस रुपए के नोट का टोकन बनाकर इसे पासवर्ड की तरह इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल पर दिए इस टोकन नंबर को दिखाकर ऑफिस से पर्ची और पैसा दिया जाता था। जिसे ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग एप के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों तक हवाला के जरिए पहुंचाया जाता है।

Bhilai Breaking :  दुर्ग पुलिस ने मंगलवार रात गुजरात के रहने वाले हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास के शंकर नगर ऑफिस में रेड कार्रवाई की थी। इस दौरान 80 लाख रुपए कैश जब्त करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनेश भाई महादेव सट्टा ऐप समेत कई अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप और ऑनलाइन सट्टा खाइवालों की रकम हवाला के जरिए भेजता है। हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

 

Bacheli Latest News : इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद तार जमीन में गिरने से बचेली के कई वार्डो में करीब 16 घंटे बिजली रही बंद,आइये पढ़े पूरी खबर

यह पूरी कार्रवाई दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सुपेला के द्वारा की गई। दुर्ग पुलिस ने भिलाई के आरोपी विनय से मिली जानकारी के बाद हैदराबाद में लोटस ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था। आरोपी विनय के मोबाइल से अलग-अलग खातों में भुगतान की जब गहन जांच की गई तब हवाला कारोबार का भांडा फूटा। आरोपी विनय पुलिस को बताया कि ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसों को हवाला करते थे। आरोपी ने अलग-अलग गेमिंग एप में मिले राशि को क्रमश: 5, 10, 4.50 और 6 लाख रुपए हवाला के माध्यम से ऊपर भेजना स्वीकार किया। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने इस रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है।

 

दुर्ग पुलिस ने भिलाई के आरोपी विनय से मिली जानकारी के बाद हैदराबाद में लोटस ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था। आरोपी विनय के मोबाइल से अलग-अलग खातों में भुगतान की जब गहन जांच की गई तब हवाला कारोबार का भांडा फूटा। आरोपी विनय पुलिस को बताया कि ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसों को हवाला करते थे। आरोपी ने अलग-अलग गेमिंग एप में मिले राशि को क्रमश: 5, 10, 4.50 और 6 लाख रुपए हवाला के माध्यम से ऊपर भेजना स्वीकार किया। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने इस रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है।

 

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

शक्ति सिंह जटेजा, पिता अजीत सिंह, उम्र 26 साल, निवासी- पाटण, गुजरात

जयेंद्र सिंह जटेजा, पिता जलाम सिंह, उम्र 21 साल, निवासी- पाटण गुजरात एडिशनल एसपी एडिशनल एसपी रिचा मिश्रा मौजूद थी l

आकाश कुमार दवे, पिता हरि प्रसाद दवे, उम्र 31 साल, निवासी- पाटण, गुजरात l
आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदनराठौर , एडिशनल एसपी रिचा मिश्रा मौजूद थी l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU