Bhilai Breaking : 6 हजार महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी करने वाला मास्टर माइंड एवं सह संचालक वाराणसी व पटना से गिरफ्तार .. पढ़ें पूरी खबर

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking हर रोज 25 किलो चावल गाय को खिलाता था

Bhilai Breaking भिलाई .दुर्ग शहर में 2 महीनों के अंदर काला मोती की माला के नाम पर 6 हजार महिलाओं से तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला होमग्रोन कॉरपोरेशन के संचालक मास्टर माइंड एवं सह संचालक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी व बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है ।

https://jandhara24.com/news/150395/know-the-big-thing-manoj-bajpayee-said-about-the-release-date-of-the-family-man-3/
Bhilai Breaking उधारी के 12 लाख व फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर बनायी थी होमग्रोन कॉरपोरेशन कंपनी। पकड़े जाने के बाद ठग ने बताया कि शौक के लिए 1.20 लाख कबूतर के उड़ाया था और हर रोज 25 किलो चावल गाय को खिलाता था !
देश के अन्य राज्य राजस्थान एवं बिहार यूपी मध्य प्रदेश में दे चुके थे घटना को अंजाम। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से 1,64,500 नगदी, सोने की चैन, महिन्द्रा धार गाड़ी बरामद किया गया है।

Bhilai Breaking
Bhilai Breaking : 6 हजार महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी करने वाला मास्टर माइंड एवं सह संचालक वाराणसी व पटना से गिरफ्तार .. पढ़ें पूरी खबर

Bhilai Breaking इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस टीम को एसपी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर ने घटना के संबंध में बताया कि 20 जनवरी 2023 को प्रार्थी श्रीमती गीता राजपूत पति यीतेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी इंदिरा नगर बघेरा वार्ड नंबर 56 निवासी ने दुर्ग थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे घरेलू महिला हूँ, उसे श्रीमती संगीता वैष्णव से जानकारी मिली कि होमग्रोन कारपोरेशन के डायरेक्टर जिनका कार्यालय इंदिरा मार्केट दुर्ग में स्थित है के द्वारा काला मोती गुथने माला बनाने का रोजगार दे रहा है, इंदिरा मार्केट के कार्यालय में गयी तब उसके ऑफीस में काम करने वाले व्यक्ति मिले जो अपना नाम सानू कुमार और होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर डारेक्टर होना बताया सानू कुमार ने कहा कि मेरे कंपनी के द्वारा काला मोती और धागा दिया जायेगा, इसको माला बनाकर लाना है, जब माला बनाकर वापस करेंगे तब 3500 रुपये आपको दिया जावेगा और सदस्यता ग्रहण करने के लिए पहले 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

Actress isha rikhi : एक्ट्रेस ईशा रिखी की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी फेल हैं

Bhilai Breaking यह काम 3 साल का रहेगा कहकर आश्वासन दिया। तब वे मेरे साथ ऑफीस में गये अंजली मोहबीया, नर्मता यादव, हितेश ठाकुर, भावना सेन्द्रे, शशीकला सोनी, सेजल राजपुत, विद्या नायक के द्वारा भी कंपनी में 2500-2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्के जमा किये और ऑफीस से मिले काला मोती और धागा को लेकर घर चले गये। जब हम लोगों के द्वारा 2500 रू. रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया गया, उस समय होमग्रोन कारपोरेशन के रोजगार समझौता 2500 रुपये जमा करने का इनवाइस और फस्ट एग्रीमेंट की प्रति दिया। हमारे द्वारा मोती की माला बनाकर इंदिरा मार्केट कार्यालय जमा करने जाने पर जानकारी मिला कि कार्यालय में ताला लगा है। आस-पास पता करने पर जानकारी मिला कि कंपनी को बंद कर डारेक्टर भाग गया है।

Bhilai Breaking इस प्रकार होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर डारेक्टर सानू कुमार के द्वारा दुर्ग शहर के बहुत सारी महिलाओं से मोती गुथने की रोजगार का लालच देकर लाखो रुपये नगदी लेकर धोखाधडी कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में आरोपी सानू कुमार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52 / 2023 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Bhilai Breaking एसपी श्री पल्लव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) वैभव बैंकर (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रभात कुमार (भा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन. सिंह के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू., सीएसपी दुर्ग स्क्वॉड एवं थाना दुर्ग की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।टीम द्वारा इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित होमग्रोन कॉरपोरेशन के कार्यालय में कार्यरत् कर्मचारियों से संपर्क स्थापित करते हुए आरोपी सानू कुमार के संबंधित मोबाईल नम्बर, बैंक एकाउण्ट एवं अन्य उपयोगी दस्तावेज की जानकारियाँ एकत्र की गयी। मोबाईल नम्बर, बैंक खाता स्टेटमेंट संबंधित नोडल अधिकारी से प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।

 

Bhilai Breaking अवलोकन करने के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी सोनू कुमार अपनी पहचान छिपाने एवं घटना को संघटित रूप से अंजाम देने के लिए सभी जगहों (जैसे अपने ठहरने की व्यवस्था होटल एवं किराये का मकान, होमग्रोन कॉरपोरेशन कंपनी खोलने हेतु गोमास्ता तैयार कराना, लोगों से तालमेल बिठाने हेतु मोबाईल नम्बर प्राप्त करना) पर फर्जी दस्तावेज बनाकर उपयोग में लाया गया है।

टीम द्वारा आरोपी सानू कुमार के रूकने हेतु उपयोग में लाये गये दुर्ग, रायपुर स्थित महंगे होटलों एवं अनुस्का रेसीडेन्सी स्मृति नगर दुर्ग स्थित किराये के मकान पर जाकर निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण एवं फर्जी दस्तावेज प्राप्त किये।

Bhilai Breaking आरोपी सानू कुमार द्वारा होमग्रोन कॉरपोरेशन कंपनी खोलने हेतु नगर निगम दुर्ग को उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों को प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। जिससे आरोपी की पहचान सानू कुमार पिता विजय कुमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोगारी तहसील जमालपुर थाना गोगारी जिला खगडिया बिहार के रूप में सुनिश्चित की गयी।

जिससे एक विशेष टीम गठित कर खगडिया बिहार के हेतु रवाना की गयी। टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर आरोपी सानू कुमार के बारे सूचना तंत्र लगाते हुए महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गयी। जिसमें यह ज्ञात हुआ कि आरोपी सानू कुमार घटना के उपरांत अपने गांव आया था व वर्तमान में घूमने हेतु नेपाल गया है जहाँ से वह वाराणसी जायेगा।

टीम द्वारा आरोपी सानू कुमार के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर लगातार 48 घंटों तक ऑपरेशन करते हुए वाराणसी स्थित शक्ति अपार्टमेन्ट शिवपुर किराये के मकान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सानू कुमार पुलिस को गुमराह करता रहा किन्तु सघन एवं तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी द्वारा बताया गया कि वह होमग्रोन कॉरपोरेशन कंपनी का डायरेक्टर था जहाँ वह लोगों को काला मोती और धागा देता था, लोगों से मोतियों की माला बनाकर लाने को कहता, जब वे माला बनाकर वापस लायेगें तब उन्हें 3500 रु. दिया जावेगा और सदस्यता ग्रहण करने के एवज में उनसे 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराता था।

आरोपी ने बताया कि वह अक्टूबर माह 12 लाख रूपये उधारी लेकर में दुर्ग आया व राह चलते एक रिक्शा चालक से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने की बात कहकर उससे बातों ही बातों में उसका आधार कार्ड प्राप्त किया। उस आधार कार्ड में अपना फोटो डलवाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया, उसका उपयोग होटलों में रूकने घटना को अंजाम देने के लिए मोबाईल सिम खरीदने के लिए किया। दुर्ग स्थित एक महंगे होटल में एक सप्ताह रूकने के दौरान आरोपी सानू कुमार ने ओएलएक्स पर सर्च कर कंपनी खोलने के लिए प्रेम कमल कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट दुर्ग का चिन्हांकन करते हुए उस जगह के प्रथम तल को 40 हजार रूपये प्रतिमाह में किराये पर लिया,

होमग्रोन कॉरपोरेशन का बोर्ड स्थानीय दुकान से बनवाया, कार्यालय में फर्नीचर एवं कम्प्यूटर लगवाया एवं अपने रूकने हेतु किराये के मकान जो कि अनुस्का रेसीडेन्सी स्मृति नगर दुर्ग में स्थित है कि व्यवस्था की कार्यालय संचालित करने हेतु कर्मचारियों की भर्ती की आरोपी द्वारा कार्य की अधिकता होने से I अपने साथी संजय उर्फ आनंद को पटना से बुलाकर उक्त कार्य में लगाया। संजय मोती माला की व्यवस्था का कार्य संपादित करता था। आरोपी सानू कुमार ने संजय कुमार को भी अपनी पहचान छिपाकर रखने को कहा ।

आरोपी संजय भी फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करते हुए अपनी पहचान छिपा कर रखा। संजय कुमार होमलोन कॉरपोरेशन कंपनी के लिए दिल्ली जाकर मोती माला बनाने के आवश्यक सामग्री काला मोती, धागा खरीदकर उसे दिल्ली से दुर्ग पार्सल से भेजवाने का कार्य देखता था। खरीदे गये सामग्रियों का भुगतान आरोपी सानू कुमार फर्जी खोले गये बैंक खातों के माध्यम से करता था। आरोपी सानू कुमार द्वारा लगभग 40 लाख रूपये की काला मोती दिल्ली स्थित सदर बाजार से की गयी जिसे हितग्राहियों को वितरित किया गया। आरोपी संजय कुमार को टीम द्वारा पटना स्थित उसके पैतृक मकान में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से 1,64,500 नगदी 27.2 ग्राम सोने की चैन कीमती 02 लाख रूपये, 01 महिन्द्रा थार गाड़ी बी. आर. 01 एफ. एस. 8517 कीमती 16.50 लाख रू. जुमला कुल कीमती 20,14,500 रू बरामद। अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ,सीएसपी प्रभात कुमार झा ,डीएसपी राजीव शर्मा, आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता ,टीआई एस एन सिंह, संकल्प राय पी आर ओ प्रशांत शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे l

Bhilai Breaking उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवाभारती थाना मोहन नगर से सउनि फिरेन्द्र, सीएसपी एक्वॉड दुर्ग से आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, कमलेश यादव, गौर सिंह, पीटर थामसन, एन्टी क्राईम सायबर युनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चंद्रशेखर वंजीर, आरक्षक प्रदीप सिंह, धीरेन्द्र यादव, जावेद हुसैन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU