Bhilai Breaking : मां-बाप के साथ मारपीट करने से त्रस्त छोटे भाई ने की बड़े भाई की योजनाबद्ध तरीके से हत्या

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking नंदिनी नगर पुलिस ने छोटे भाई को किया गिरफ्तार

Bhilai Breaking :

Bhilai Breaking भिलाई.. 10 साल से बड़े भाई के द्वारा नशे की हालत में आकर उपद्रव करने व मां-बाप के साथ मारपीट करने से त्रस्त छोटे भाई ने बड़े भाई की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी नंदिनी नगर पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है l पकड़े जाने के बाद हत्यारे भाई ने कहा कम से कम मां-बाप को दो टाइम का रोटी तो चैन से खाएंगे !

एसपी ने बताया कि 600 सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन 20 टीमें लगाई गई थी तथा उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस टीम को 5 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है l

Bhilai Breaking  आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि 28 मार्च को ग्राम बोडेगॉव में घसिया राम देवांगन के खेत के पास 01 अज्ञात व्यक्ति उम्र तकरीबन 25-30 वर्ष का शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिससे मौके पर पहुँच कर देखने पर शव को बोरे में भर कर फेका जाना पास ही मृतक के कपडे व चप्पल को फेंक दिया गया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष 20 टीम गठित कर शव की शिनाख्त कर अरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने हेतु लगाया गया था।

Bhilai Breaking  टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया घटना स्थल बोडेगॉव बस्ती से करीब 500 मीटर
दूर शमशान घाट के पास एक सूनसान स्थान है अज्ञात मृतक का शव प्लास्टिक के 2 बोरो में भरकर मेड किनारे फेका गया था। शव के करीब 50 मीटर दूर जमीन पर सूखे हुये खून का बड़ा धब्बा जैसा दिखाई दे रहा था वही पर 03 नग देशी मशाला
शराब का ढक्कन व सिगरेट की 03 ठूंठ भी पड़ी हुई थी कुछ दूरी पर मृतक के काट कर निकाले गये कपड़े टी शर्ट और जीन्स पेन्ट व मृतक के चप्पल पड़े हुये थे। घटना स्थल पर स्नाईफर डॉग की मद्द भी ली गई घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य जूटाकर टीम द्वारा घटना स्थल तक आने के सभी मार्गों में लगे 600 सीसीटीवी कैमरों की खोज शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज एकत्र किये गये ।

Bhilai Breaking  देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान ग्राम नंदकट्ठी के भी सीसीटीवी फुटेज लिये गये साथ साथ टीम द्वारा आसपास के ईलाकों में स्थित राईस मील, छोटी-बड़ी फैक्ट्रयों में काम करने वाले मजदूरों एवं कर्मचारियों से मृतक के कपड़ों को दिखाकर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये। मृतक का शव 4-5 दिन पूराना हो जाने से डीकम्पोज होने लगा था जिससे मृतक के घटना स्थल पर मिले कपड़ो व चप्पल के आधार पर शिनाख्त करने हेतु कपड़ो व चप्पल के फोटोग्राफ सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित किये गये थे । पतासाजी हेतु स्थानीय व जिले के स्तर पर विशेष सूत्र भी लगाये गये थे ।

टीम द्वारा शव की शिनाख्त एवं आरोपी की पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी राजेन्द्र जंघेल जो कि नशे का आदी था प्रतिदिन नशे की हालत में मोहल्ले में उपद्रव करते रहता था वह पिछले 04-05 दिनों से दिखाई नही दे रहा है।

साथ ही साथ उसका भाई अमरनाथ जंघेल जो कि छुट्टी पर घर आया हुआ है वह भी दिखाई नही दे रहा है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये टीम द्वारा मोहल्ले में विश्वस्त व्यक्तियों के माध्यम से मृतक के कपड़ो को दिखाकर पहचान के प्रयास किये गये जिससे घटना स्थल पर मिले कपड़ो को राजेन्द्र जंघेल को पहने हुये देखा जाना बताया गया ।

जिसके आधार पर अमरनाथ जंघेल की पतासाजी कर टीम द्वारा उसे पकड़ कर पूछताछ किया गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतूत तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने भाई की हत्या करने की घटना को अंजाम देना बताया । आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ,क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा, टीआई संतोष मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU