Bhilai Breaking महादेव आईडी ऑनलाईन सट्टा : बैंक खातों से रूपये पैसा का लेनदेन करने वाले 3 गिरफ्तार… देखिए वीडियो

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking महादेव आईडी ऑनलाईन सट्टा

Bhilai Breaking भिलाई । महादेव आईडी ऑनलाईन सट्टा हेतु बैंक खातों से रूपये पैसा का लेनदेन करने वाले 3 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की है भट्टी पुलिस ने इनके पास से 3 नग मोबाईल 2 नग चेक बुक 2 नग एटीएम कार्ड जप्त किया है।आरोपी लक्की द्वारा पूर्व में भी महादेव आईडी ऑनलाईन सटूटा में सक्रिय होकर किया जा रहा था यहां तक कि उसके मोबाइल में दुबई से जुड़े लोगों का नाम व्हाट्सएप मैसेज वॉइस रिकॉर्डिंग पहली बार बरामद हुआ है l इस दौरान एसपी ने बताया कि इस गिरोह के तार दुबई के अलावा अन्य लोगों से भी जुड़े हुए हैं जो इस सट्टे के कारोबार में शामिल है।

Bhilai Breaking आयोजित लाइव पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय धुप तथा नगर पुलिस अधीक्षक निखित , टी आई कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रार्थी प्रशांत कुमार पिता जनेश्वर महतो उम्र 33 वर्ष छावनी निवासी ने भट्टी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया कि वे डी.डी. फुड्स नगपुरा में सेल्समैन का काम करता है, और उसकी कंपनी का आफिस मुकुट नगर दुर्ग में है, कंपनी के द्वारा रायपुर में फेचाईजी शाखा का प्रारंभ किया गया था !

Bhilai Breaking जहां पर 18 नंबर रोड, केम्प 01 छावनी का निवासी विकास कुमार सेल्समैन का कार्य करता था, उसी काम के सिलसिले में मुकुट नगर दुर्ग आफिस में आने जाने के दौरान उसकी पहचान का विकास कुमार से हुआ था विकास कुमार के द्वारा प्रार्थी प्रशांत कुमार को नम्बर 2022 में बताया कि उसका पैसा कहीं रुका हुआ है, और उसे पैसे की जरूरत है, कहते हुए उससे बैंक खाता का चेक की माँग की गयी, कई बार करने पर 8 नवंबर 2022 को इस्पात क्लब के सामने सेक्टर 02.भिलाई में विकास कुमार को प्रार्थी प्रशांत कुमार के द्वारा अपने एक्सीस बैंक सुपेला का एकाउंट पे चेक दिया गया था !

Bhilai Breaking इसके कुछ दिनों बाद विकास कुमार के द्वारा प्रार्थी को कहा कि तुम्हारे दिये हुए चेक से रूपया नहीं निकल रहा है, पैसा निकालने के लिए तुम्हारे डाक्यूमेंट की जरूरत है, तब प्रार्थी ने कहा कि चेक से पैसालने के लिए डाक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती,।फिर भी विकास कुमार के द्वारा प्राथी प्रशांत कुमार से बार बार करने पर उसने अपना आधार कार्ड, पेनकार्ड, फोटो, कोरे कागज में हस्ताक्षर कर अपने व्हाट्सएप मोबाईल नंबर के माध्यम से विकास कुमार के मोबाईल काट्सएप में भेजा था उसके बाद विकास कुमार ने प्रार्थी के एक्सस बैंक शाखा सुपेला के बैंक चेक का उपयोग कर रूपये पैसो का लेनदेन किया, उसके बाद एसपी ने आगे बताया कि प्रार्थी को विभिन्न माध्यमों से पता चला कि विकास कुमार एवं उसके साथियों द्वारा प्रार्थी के बैंक खाता एवं बैंक का बेईमानीपूर्वक महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा में रूपयो पैसो का लेनदेन हेतु उपयोग कर रहे थे पुलिस ने इनकी शिकायत के आधार पर नवीन्दर सिंह उर्फ लक्की पिता स्व. सुखदेव सिंह उम्र 22 वर्ष पता सड़क ईएमआर,

सेक्टर 04 भिलाई धाना भिलाई भट्टी करीबन
, राजवीर सिंह उर्फ चिन्टू पिता जसपाल सिंह उम्र 23 वर्ष पता
आनंद चौक, राशी किराना स्टोर्स, वार्ड नंबर 18, सुपेला थाना सुपेला
,रजत साहनी उर्फ हड़िया पिता दिलीप साहनी उम्र 25 वर्ष पता पाँच

रास्ता, हनुमान मंदिर के पास सुपेला थाना सुपेला को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 420,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया हैl उक्त कार्यवाही में आरक्षक अजय सिंह, अगित सिंह, सुमेन्द्र टंडन, डिकेश बंछोर,जी. जगमोहन की उल्लेखनीय भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि पकड़े गए सटोरिया ने अन्य लोगों का भी नाम पता बताया है जो इस काम में लगे हुए पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही हैं जल्दी ही इनकी भी गिरफ्तारी होगी l अब तक का सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU