Bhilai Breaking कॉर्पोरेट कप पर बी. एम. शाह हॉस्पिटल ने किया कब्जा

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया था निर्णय

Bhilai Breaking भिलाई …कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम बी. एम. शाह हॉस्पिटल ने हमसफर -11 भिलाई को एकतरफा हराकर जीत हासिल की एवं सीरीज पर कब्जा किया । यह मैच sector-2 पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा एवं ललित मोहन द्वारा आयोजित था।

Bhilai Breaking  फाइनल मैच में बी. एम. शाह हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमे निर्धारित 10 ओवरों में हमसफर 11 ने 63 रनो का लक्ष्य दिया, जिसमे बी. शाह हॉस्पिटल के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 5 ओवरों में ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली।

जीत प्राप्ति के बाद बी. एम. शाह के स्टार प्लेयर कृष्णा सोनकर को मैन ऑफ़ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया।

Bhilai Breaking  टीम के कप्तान डॉ. सिक्की सिंह एवं उपकप्तान सुभाष सुनहले इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।
टीम को उत्साहित करने के लिए हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल सिंह, डॉयरेक्टर ऑपरेशन डॉ. अरूण मिश्रा, डॉ. सुनील नेमा (ईएनटी सर्जन), डॉ. स्वाति रॉय ( प्रसुति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ), डॉ. सरल शर्मा (फिजियोथेरेपी), डॉ. राहुल रंजन मिश्रा, डॉ. रामनारायण प्रजापति, संजय बोरकर ( एडमिनिस्ट्रेटर), नागेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, नासिर अहमद सिद्धिकी प्रशांत चंद्राकर, कृष्णेंद्र तिवारी, राजेश उन्नी, कु. गंगा सिंह, डोमन साहू, विजय सिंह, अब्दुल सादिक, बी. डेविड, कुणाल एवं अस्पताल के सदस्य भारी मात्रा में मौजूद थे।

टीम के इस जीत पर अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. जय तिवारी, डॉयरेक्टर ऑपरेशन डॉ. अरूण मिश्रा ने हार्दिक बधाईयां दी एवं सभी खिलाडियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU