Bhilai Breaking : महादेव बुक की 190 नंबर की ब्रांच ध्वस्त ,6 आरोपी गिरफ्तार..एक दिन में कर रहे 6-8 लाख रुपए की कमाई खुलासा .. देखिए वीडियो..

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking महादेव बुक की 190 नंबर की ब्रांच ध्वस्त 

Bhilai Breaking  भिलाई. दुर्ग पुलिस ने मध्य प्रदेश के बाला घाट से 190 नंबर महादेव बुक की ब्रांच को ध्वस्त किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 3 नग लैपटॉप, 14 नग मोबाइल व एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। वही इनके पास से पुलिस को कुछ बहीखाता मिले हैं, जिससे पता चला है कि एक ब्रांच से एक दिन में ये लोग 6-8 लाख रुपए की कमाई करते थे।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/
Bhilai Breaking आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि महादेव पर जांच के दौरान उन्हें पता चला कि भिलाई के खुर्सीपार निवासी आशीष मेहरा (30 साल), आकाश यादव (22 साल), संदीप चौधीरी (28 साल), कैलाश नगर निवासी मो. इमरान (32 साल) जलेबी चौक छावनी निवासी विनय कुमार (33 साल) और छावनी निवासी धर्मेंद्र वर्मा (22 साल) पिछले कुछ दिनों से गायब है।

पुलिस ने जब इनकी कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि इनका संबंध शारदा निवासी भीम से है। भीम महादेव पैनल चालने और फर्जी खाता खुलवाने के मामले मास्टर माइंड है।

पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर सभी लड़कों का लोकेशन निकाला तो उनका लोकेशन मध्य प्रदेश के वारा सिवनी जिला बालाघाट का आया। एक जगह पर लोकेश मिलने पुलिस का शक पुख्ता हो गया। दुर्ग एसपी ने एक टीम बनाकर बालाघाट भेजा।

पुलिस ने 31 दिसंबर की रात वहां पहुंचकर एक किराय के मकान में छापा मारा तो भीम सिहत सभी लोग रंगे हाथ महादेव बुक का काम करते गिरफ्तार हुए।

पुलिस के चंगुल से भीम हुआ फरार

Bhilai Breaking  आरोपियों ने बताया कि जिस समय पुलिस ने कार्रवाई की वहां भीम भी मौजूद था। वहीं 190 नंबर पैनल का मास्टर माइड और संचालक था। पुलिस जब 6 अन्य लड़कों से पूछताछ कर रही थी तो भीम मौका देखकर पिछले दरवाजे से भाग खड़ा हुआ। पुलिस भीम की तलाश कर रही है।

15 हजार रुपए महीने में दी नौकरी

Happy New year : नववर्ष के पूर्व एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Bhilai Breaking  आरोपियों ने बताया कि भीम ने उन्हें 15 हजार रुपए महीने पर काम दिया था। उसने उन्हें बताया था कि उन्हें सिर्फ लैपटॉप पर मैसेज भेजना हैथ इससे वो लोग इस काम के लिए राजी हो गए। आरोपियों का यह भी कहना है कि पहले वो लोग 8-10 हजा र की नौकरी करते थे। 15 हजार रुपए मिलने से वह इसके लिए राजी हो गए, जो कि गलत था।

एक दिन में 6.56 हजार रुपए का मुनाफा

पुलिस ने जब आरोपियों के पास से जब्त बहीखाता को खंगाला तो पता चला कि महादेव की एक ब्रांच में एक दिन का मुनाफा 6-7 लाख रुपए था। 29 दिसंबर के खाता बही को चेक करने पर पता चला कि महादेव के खाते में 11.40 लाख रुपए आए और 4.84 हजार रुपए जीत का देना पड़ा। इससे पता चला कि एक दिन का एक ब्रांच का मुनाफा 6.56 हजार व उससे अधिक है।

Bhilai Breaking  बेरोजगारी के कारण बना सटोरिया. पकड़े गए मोहम्मद इमरान पूछताछ के दौरान एसपी को बताया कि सिविक सेंटर में उसकी दुकान थी जो टूट गई हैं वह बेरोजगार हो गया घर परिवार चलाने के लिए उसने इस धंधे में शामिल हुआ उसने अभी बताया कि कर्ज बहुत हो गया था कर्ज चुकाने के लिए उसने धंधे में शामिल हुआl आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ,सीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी ,भिलाई नगर सीएसपी निखिल राकेजा, भट्टी थाना टीआई केके कुशवाहा साइबर यूनिट प्रभारी संतोष मिश्रा मौजूद थे l

इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट से सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर ,चंद्रशेखर सोनी ,आरक्षक अनूप शर्मा ,समीम, जुगनू सिंह थाना भिलाई भट्टी से सहायक उपनिरीक्षक नागेंद्र बंछोर की सराहनीय भूमिका रही है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU