BHILAI BREAKING : कुम्हारी फ्लाई ओवर हादसा : क्या कर रहा था यातायात विभाग, एक भी जवान नहीं था तैनात

BHILAI BREAKING :

रमेश गुप्ता

BHILAI BREAKING  कुम्हारी फ्लाई ओवर हादसा 

BHILAI BREAKING  भिलाई। कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे के बाद ठेका कंपनी के साथ ही एनएचएआई को जिम्मेदार माना जा रहा है। लेकिन यहां एक जिम्मेदार दुर्ग पुलिस का यातायात विभाग भी है। जिस जगह पर हादसा हुआ उस फ्लाईओवर क दोनों छोर पर यातायात पुलिस के जवानों की नियमित ड्यूटी लगाना अनिवार्य था लेकिन यहां से जवानों को हटा दिया गया।

फ्लाईओवर का जो हिस्सा पूरा नहीं हुआ बेरिकेडिंग करने की जिम्मेदारी यातायात विभाग भी है लेकिन विभाग ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई जिसके कारण दो लोगों की आकाल मृत्यु हो गई और उनकी बेटी अनाथ हो गई। घटना के बाद तत्काल सफाई से लेकर सारी व्यवस्था की गई जब तक घटना नहीं घटी थी प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही थीl

BHILAI BREAKING बता दें शनिवार आधीरात को जंजगिरी में शादी निपटाकर रायपुर चंगोराभाटा निवासी आजु राम देवांगन, उसकी पत्नी निर्मला देवांगन व बेटी अन्नु देवांगन बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान कुम्हारी फ्लाईओवर के अधूरे हिस्से की ओर बाइक चढ़ा दिया। इनको यह नहीं पता था कि फ्लाईओवर के बीच का हिस्सा अभी बना नहीं है। तेज रफ्तार बाइक सवार वहां से गिर गए जहां पर सड़क समाप्त होती है। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई और बेटी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेटी तो बच गई लेकिन उसके सिर से माता-पिता का साया उठ चुका था।

यातायात विभाग की बड़ी लापरवाही

BHILAI BREAKING इस पूरे हादसे में जिम्मेदारी तय की जा रही है तो यहां पर यातायात विभाग की लापरवाही पर भी बात कर लें। यातायात विभाग की जिम्मेदारी थी कि फ्लाईओवर के दोनों छोर पर जवानों को तैनात किया जाए। लेकिन जिस समय हादसा हुआ उस समय कोई भी वहां नहीं था। यही नहीं जब बाइक सवार गिर गए उसके दो घंटे बाद कार सवार भी उसी रास्ते से गया और ठीक उसी जगह पर गिरा। एक हादसे की जानकारी मिलने के बाद भी यातायात विभाग ने किसी तरह की व्यवस्था नहीं की। जो कि हादसे का कारण बनी।

BHILAI BREAKING इस संबंध में यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि दोनों साइड में यातायात के जवान बैरिकेड लगाकर सुबह से लेकर रात्रि 10:30 बजे तक रहते हैं l अब सवाल यह उठता है अगर जवान दोनों साइड मौजूद थे तो बाइक चालक परिवार के साथ कैसे ब्रिज के ऊपर पहुंचा उसके कुछ घंटों बाद कार चालक कैसे पहुंचा कहीं ना व्यवस्था की जिम्मेदारी यातायात की है यातायात के अधिकारियों ने काम कर रहे हैं ठेकेदार को व्यवस्था बनाने क्यों नहीं इससे पहले भी यातायात के अधिकारी एनएच की टीम एवं प्रशासन के लोग निरीक्षण कर चुके हैं उसके बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही होना अपने आप में बड़ी बात है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU