राजकुमार मल
Bhatapara Vegetable Market शिकायत करने का प्रयास बेमानी ही होगा

Bhatapara Vegetable Market भाटापारा– बाजार बंद के दिवस लगने वाले सब्जी बाजार में यदि सामान चोरी हो जा रहा है, तो इसके लिए जिम्मेदार खुद माने जाएंगे। शिकायत करने का प्रयास बेमानी ही होगा क्योंकि सुनवाई नहीं की जाएगी।
Bhatapara Vegetable Market मंगलवार और शनिवार। इस दो दिवस लगता है अलग से सब्जी बाजार। मोबाइल और बाइक चोरी की घटनाएं इन्ही दो दिनों में सबसे ज्यादा होती है। आम धारणा यही है कि ना सुनवाई होगी, ना चोर पकड़े जाएंगे। इसलिए शिकायतें नहीं की जाती। करना चाहिए यह काम लेकिन अब तक हो चुकी )ऐसी घटनाओं पर न तो कार्रवाई हुई, ना दिलचस्पी दिखाई गई।
मंगलवार और शनिवार
World champion to india : भारत को विश्व विजेता बनाने की क्षमता रखते हैं सूर्यकुमार : पॉन्टिंग
Bhatapara Vegetable Market हथनीपारा। यहां मंगलवार और शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक सब्जी बाजार में आम दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ होती है। दोनों जगहों पर सड़क पर लगने वाला सब्जी बाजार इसलिए चर्चा में आ रहा है क्योंकि यहां मोबाइल, बाइक और साइकिल चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़त ले रहीं हैं। पर्स पार करने की शिकायतें तो आम हैं।
कहां है निगरानी

Bhatapara Vegetable Market खानापूर्ति के लिए नजर आते हैं जवान। अगर नजर नहीं आए, तो दोष देना बेकार है। सायरन बजाती पुलिस वाहन से कोई मदद मिलेगी, यह आस है, तो इसे मन से निकाल देना ही सही होगा। थाना जाने की कोशिश भी बेकार है ऋक्योंकि सुनवाई नहीं होगी। यह तय मान लीजिए।
इसलिए मिलता है मौका
संकरी गलियों में लगने वाला सब्जी बाजार अपने फैलाव के बाद महज कुछ फीट की जगह देता है उपभोक्ताओं को। लिहाजा भीड़ का फायदा वे जेब कतरे और उठाईगिर उठाते हैं, जो ऐसी स्थिति के इंतजार में रहते हैं। इसलिए मोबाइल, पर्स और आभूषण की चोरी सबसे ज्यादा हो रही है। कार्रवाई का नहीं किया जाना कई सवाल उठाता है।
होते हैं नागरिक परेशान
Bhatapara Vegetable Market जगह जगह सब्जी बाजार लगना लोगों की परेशानी का कारण होता जा रहा है कारण रोड के दोनों तरफ ढेला वालो का ढेला लगना जिससे पैदल, सायकल, कार, बस, वालो को निकलने में काफी मस्सकत करनी पड़ती है नागरिकों की परेशानी से पुलिस विभाग, नगरपालिका विभाग के अधिकारी को कोई मतलब नहीं |