Bhatapara : शॉर्टेज क्लोरीन की, सप्लाई लाइन कमजोर ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी में बढ़ रही मांग, बढ़ रहे दाम

 Bhatapara :

राजकुमार मल 

 

 Bhatapara :  शॉर्टेज क्लोरीन की, सप्लाई लाइन कमजोर ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी में बढ़ रही मांग, बढ़ रहे दाम

 

 

 Bhatapara :  भाटापारा– मौसम है बारिश का। स्वच्छता है अनिवार्य। देश स्तर पर निकल रही मांग ने ब्लीचिंग पाउडर को जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, उससे बाजार और उपभोक्ता हैरत में है। इधर फिटकरी भी गर्मी दिखाने लगा है क्योंकि जल शुद्धिकरण संयंत्रों की जोरदार मांग निकली हुई है।

बरसों बाद ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी में गर्मी का आना देखा जा रहा है। खासकर ब्लीचिंग पाउडर में जो तेजी बनी हुई है, उससे मांग क्षेत्र असहज हो रहा है। यह भी पहली बार है जब निजी क्षेत्र का रुझान खरीदी को लेकर बढ़ा हुआ है। इसके पहले तक शासकीय एजेंसियां ही एकमात्र उपभोक्ता थीं। कमोबेश कुछ ऐसी ही स्थिति फिटकरी में भी बन रही है क्योंकि दरों में किलो पीछे 10 रुपए की गर्मी आ चुकी है।

हल्की शॉर्टेज ब्लीचिंग पाउडर में

 

Bhatapara :  जल जमाव वाले क्षेत्र और अपशिष्ट प्रबंधन के बाद ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग निकाय करती है। औसत मांग की तुलना इस बार इसलिए बढ़ी हुई है क्योंकि अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर आमजन गंभीर नहीं हैं। ऐसे में वेस्ट की मात्रा बढ़ी हुई है। यही वजह है कि निकायों को ब्लीचिंग पाउडर की खरीदी दोगुनी मात्रा में करनी पड़ रही है। सीधा असर आपूर्ति की गति पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से अब 25 किलो की बोरी की खरीदी के लिए 800 रुपए की जगह 825 रुपए देने पड़ रहे हैं।

सप्लाई लाइन ध्वस्त

 

 

फिटकरी में मांग फिल्टर प्लांट के लिए स्थानीय प्रशासन से निकल रही है। पंचायत क्षेत्र भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र से भी फिटकरी की डिमांड लगभग दोगुनी है। ऐसे में उत्पादक पहली बार चौतरफा दबाव में हैं। रही-सही कसर स्वच्छ जल को लेकर सख्ती पूरी कर रही है। यही वजह है कि 25 रुपए किलो की कीमत पर मिलने वाला फिटकरी 10 रुपए की उछाल के बाद 35 रुपए किलो की ऊंचाई पर पहुंच गया है लेकिन इस कीमत पर भी उपलब्धता लगातार सीमित होती नजर आ रही है।

नहीं बता पा रहे कीमत

 

 

कुल उत्पादन के लगभग 80 फ़ीसदी हिस्से की खरीदी शासकीय एजेंसियां कर रही हैं, इसलिए क्लोरीन टैबलेट की उपलब्धता ओपन मार्केट में लगभग शून्य की खबर है। कंपनियां उत्पादन तो बढ़ा रहीं हैं लेकिन मांग की तुलना से बेहद कम मात्रा की सूचना है। ऐसे में तरल क्लोरीन की आपूर्ति खुले बाजार में बहुत जल्द देखने में आएगी लेकिन कीमत के खुलासे की प्रतीक्षा खुले बाजार में की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU