Bhatapara : मौका देख रहा है सांवा और बदौरी

Bhatapara :

राजकुमार मल

 

Bhatapara :  गहरा और घना कल्टीवेशन की सलाह

 

 

 

Bhatapara : भाटापारा- मौका देख रहा है सांवा। ताक में है बदौरी, चौड़ी और सकरी पत्तियां। खरपतवार की इन प्रजातियों को साथ मिल रहा है छिटपुट बारिश के बाद, तेज धूप और फिर से बारिश के लिए मिल रहे समय का। सतर्क रहना होगा किसानों को क्योंकि यह बेहद ढीठ खरपतवार माने जाते हैं।

गहरा और घना कल्टीवेशन, बोनी के पूर्व किसानों को इसका ध्यान रखना होगा ताकि शुरुआती दौर से ही खरपतवार पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। मानसून भले ही विलंब से आ रहा हो लेकिन पूर्व में हो चुकी छिटपुट बारिश के बाद खेतों की स्थिति पर नजर रख रहे कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह जारी की है, जिस पर अमल करने से खरपतवार से फसलों को मुक्त रखा जा सकेगा।

पहली सतर्कता

 

 

Bhatapara :  बोनी के पहले खेत तैयार करते समय कल्टीवेशन गहरा और घना रखना होगा। इससे खरपतवार के बीज या अंकुरित पौधे बाहर आ जाएंगे। तेज धूप में प्राकृतिक रूप से यह खत्म हो जाएंगे। जहाँ खरपतवार ज्यादा दिखाई दे रहे हों, वहां कल्टीवेशन के बाद इन्हें निकालकर निपटान का प्रबंधन करें। यह प्रक्रिया स्वस्थ पौधों के लिए मददगार मानी गई है।

 

मेड़ रखें साफ

 

Bhatapara :  बोनी के पश्चात सतत निगरानी के दौरान मेड़ों पर भी नजर रखनी होगी क्योंकि यहां के खरपतवार और सूक्ष्म शत्रु कीट, फसलों को दीर्घकाल तक नुकसान पहुंचाते है। इसलिए सुझाए गए उपायों पर अमल करते हुए मेड़ों की सफाई समय-समय पर करते रहना होगा। खरपतवार नियंत्रण के लिए किए जाने वाली दवाईयों का छिड़काव मानक मात्रा में ही करें।

 

दोनों प्रजातियों में

 

 

शीघ्र और लंबी अवधि में तैयार होने वाली प्रजातियों को समान रूप से नुकसान पहुंचाते हैं खरपतवार। मानसून का रुख जैसा बना हुआ है, उसे देखते हुए किसान बेसब्र तो हैं लेकिन बोनी के प्रारंभिक दौर में कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरतनी होगी क्योंकि यही ऐसा समय है, जो खरपतवार के लिए सही होते हैं।

 

सतर्कता जरुरी

 

मानसून प्रवेश में भले ही विलंब हो रहा हो लेकिन अतिरिक्त सावधानी और जरुरी उपाय करने से खरपतवार पर काबू पाया जा सकता है।

-डा. एस आर पटेल, रिटायर्ड साईंटिस्ट, एग्रोनाॅमी, इंदिरा गांधी, कृषि वि वि, रायपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU