Bhatapara Ramlila News भाटापारा में रामलीला के मंचन के लिए रिहर्सल चालू

Bhatapara Ramlila News

राजकुमार मल

Bhatapara Ramlila News संदर्भित दृश्य एलईडी स्क्रीन पर

Bhatapara Ramlila News भाटापारा- बंदिश के दिन खत्म हुए। 2 साल बाद एक बार फिर से रामलीला के मंचन के लिए रिहर्सल चालू हो चुका है, तो दूसरी तरफ रामलीला मैदान में शामियाना लगाए जाने का काम भी शुरू हो चला है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Bhatapara Ramlila News महामारी के दौर में 2 साल से बंद, रामलीला फिर से देखी जा सकेगी। मंचन को लेकर कलाकारों में अच्छा जोश देखा जा रहा है, तो शहर उत्सुक है, इस बात को लेकर कि कौन-कौन से परिवर्तन देखने में आएंगे। मंचन से संबंधित कामकाज देख रही श्री आदर्श रामलीला नाटक मंडली का पूरा प्रयास है कि मंचन और प्रस्तुतीकरण में कहीं कोई कमी ना रहे।

रिहर्सल शुरू

Bhatapara Ramlila News  पात्र चयन के बाद रिहर्सल चालू हो चुका है। नियमित अभ्यास में जहां अनुभवी लोगों की मदद की जा रही है, वहीं कलाकारों को संवाद अदायगी के टिप्स भी दिए जा रहें हैं।इसे देखते हुए नियमित अभ्यास के बाद मंचन निश्चित ही बेहद आकर्षक और दिलचस्प होने की संभावना है।

संदर्भित दृश्य

Bhatapara Ramlila News
Bhatapara Ramlila News भाटापारा में रामलीला के मंचन के लिए रिहर्सल चालू

Bhatapara Ramlila News  मंचन के दौरान पीछे लगाए जाने वाले दृश्य के पर्दे की जगह स्क्रीन लगा होगा। इसमें मंचन के विषय से संबंधित दृश्य देखें जा सकेंगे। इसे ऐसे समझे- वन गमन के मंचन के दौरान पात्र सामने होंगे तो पीछे लगे स्क्रीन पर जंगल के दृश्य दिखाई देंगे। यह प्रयास शहर के लिए बेहद दिलचस्प होगा।

मंचन 26 से

Bhatapara Ramlila News  रामलीला का मंचन 26 सितंबर से शुरू होगा। 4 अक्टूबर को नवमी के आयोजन के बाद 5 अक्टूबर की शाम रावणभाठा मैदान में रावण दहन होगा। इसी दिन विधिवत मंचन के पश्चात आयोजन का समापन होगा।

वर्जन

Board of Secondary Education 26 सितंबर से शुरू होगी तिमाही परीक्षा

पात्र चयन के बाद अभ्यास चालू हो चुका है। दर्शकों के लिए कुर्सी और एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
– संदीप मल, व्यवस्थापक, श्री आदर्श रामलीला नाटक मंडली, भाटापारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU