Bhatapara market : अब बदरा दिखाने लगा गर्मी, बदरा और पॉलिश कोढ़ा में 100-100 रुपए की तेजी

Bhatapara market :

राजकुमार मल

Bhatapara market : रफी पहुंचा 2000 रुपए पर

 

 

Bhatapara market : भाटापारा-– अब बदरा, तेजी का संकेत देने लगा है। इशारा मिलते ही बदरा कोढ़ा क्विंटल पीछे 100 रुपए महंगा हो गया है। जबकि रफ़ी और पॉलिश कोढ़ा पहले से ही उबल रहे हैं।

रबी फसल खत्म। अब पशु आहार विक्रेताओं को खरीफ फसल की आवक तक इंतजार करना होगा। ऐसे में पशु आहार में सबसे ज्यादा बिकने वाले कोढ़ा में तेजी आने लगी है। कोढ़ा की तीनों किस्में क्विंटल पीछे 100 रुपए महंगी हो चुकी हैं। संकेत इनमें बढ़त के मिलने लगे हैं। ऐसे में पशुपालकों को महंगी दर पर खरीदी करनी होगी।

सप्लाई लाईन शार्ट

Bhatapara market :  बदरा याने अधपका धान। रबी सत्र की फसल में ज्यादा निकलता है। इसमें भी महामाया धान में इसकी मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में चावल और पोहा मिलों से निकला बदरा, पशु आहार उत्पादन करने वाली इकाइयों से होता हुआ विक्रेता संस्थानों तक पहुंचता है। क्योंकि रबी फसल की आवक समाप्ति की ओर है, इसलिए मांग की तुलना में आपूर्ति बेहद कमजोर है।

इसलिए दिखा रहा गर्मी

खरीफ की फसल में कम से कम 4 माह का समय। इस सत्र की फसल में बदरा की मात्रा का कम होना और मांग का दबाव। यह तीनों मिलकर बदरा और बदरा कोढ़ा को गर्म किए हुए हैं। रही- सही कसर पड़ोसी जिलों की मांग पूरी कर रही है, जिन्हें आपूर्ति में इकाइयां प्राथमिकता दे रहीं हैं। ऐसे में संकेत दीर्घकालिक गर्मी के मिल रहे हैं।

बदरा और कोढ़ा इस भाव पर

 

Bhatapara market :  खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयां गीला बदरा 300 रुपए क्विंटल और सूखा बदरा 700 रुपए क्विंटल की दर पर विक्रय कर रहीं हैं। पशु आहार बनाने वाली इकाइयां बदरा कोढ़ा का विक्रय 900 रुपए क्विंटल पर कर रहीं हैं। जबकि चावल मिलों से निकला पॉलिश कोढ़ा 1100 रुपए क्विंटल और रफी का विक्रय 2000 रुपए क्विंटल पर किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU