Bhatapara Market  लहसुन में रिवर्स गियर के आसार :  मंजूर नहीं 180 से 230 रुपए किलो

Bhatapara Market

राजकुमार मल

 

Bhatapara Market    मंजूर नहीं 180 से 230 रुपए किलो

 

 

Bhatapara Market   भाटापारा– मंजूर नहीं है 180 से 230 रुपए किलो की दर। खोजने पर भी नहीं निकलती मांग को देखते हुए लहसुन में अब मंदी की धारणा बनने लगी है।

आलू के बाद चिल्हर बाजार में लहसुन की कीमत जिस उच्च स्तर पर पहुंची हुई है, उससे उपभोक्ताओं के बाद होलसेल मार्केट हलाकान होने लगा है। सूत्रों का कहना है कि होलसेल की तुलना में रिटेल मार्केट काफी तेज है। खासकर कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में कीमत में काफी अंतर है।

Bhatapara Market   मांग में रिकॉर्ड 70 फ़ीसदी की गिरावट

 

शादी-ब्याह की तारीखें भले ही कम हो रही हों लेकिन दैनिक मांग में लगभग 70 फ़ीसदी की गिरावट नजर आ रही है। बेहतर फसल, भरपूर आवक और स्थिर भाव के बीच चिल्हर बाजार लहसुन की बिक्री प्रति किलो 180 से 230 की दर पर कर रहा है। यही वजह है कि उपभोक्ता मांग लगातार घटते क्रम पर है।

संकेत मंदी के

 

होलसेल और रिटेल मार्केट की कीमत में जबर्दस्त अंतर के बाद जैसी स्थितियां बन रही हैं, उसे देखते हुए कीमत में मंदी के संकेत मिल रहे हैं ताकि गिरती मांग को रोका जा सके, यह कब से होगा? जैसे सवाल के जवाब की प्रतीक्षा की जा रही है।

ऐसा है होलसेल

 

Mumbai stock exchange : शेयर बाजार में लौटी तूफानी तेजी : रिकवरी के मूड में दिखाई दे रहा है सेंसेक्स

 

 

 

मध्य प्रदेश और राजस्थान। यह दोनों राज्य, देश में लहसुन की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं। फसल जोरदार बताई जा रही है। इसलिए कीमत कम है। होलसेल मार्केट इस समय लहसुन बेस्ट में सौदे 150 से 165 रुपए किलो की दर पर कर रहा है जबकि लहसुन मीडियम 130 से 140 रुपए किलो पर स्थिर है। लाडवा में भाव 90 रुपये किलो बोले जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU