Bhatapara latest update : किसानों का धान प्रति एकड़ 20 किवंतल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा

Bhatapara latest update :

राजकुमार मल 

 

Bhatapara latest update : किसानों का धान प्रति एकड़ 20 किवंतल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा

 

Bhatapara latest update :

Bhatapara latest update : भाटापारा- मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष  सरिता सत्यनारायण ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष के.के नायक,सोसायटी अध्यक्ष शैली भाटिया,भोगसिंह तूरकने,जनपद सदस्य गंगा ओगरे,सरपंच प्रतिनिधि चंद्रमणि तिवारी ने संयुक्त रूप से ग्राम तुलसी में खाद गोदाम और सह कार्यालय का भूमिपूजन कर किसानो को सौग़ात दीऔर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति सभी किसानो ने आभार व्यक्त किया।मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के ग्राम तुलसी पहुँचने पर किसानो ने फूलमाला पहनाकर ज़ोरदार अतिशबाज़ी किया।

Bhatapara latest update : उपस्तिथ किसानों को सम्बोधित करते मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानो की सरकार है इसलिए सरकार की सभी योजनाओं में किसान के हितार्थ निर्णय लिया जाता है अब किसानो को अपना धान बेचने के लिये किसी प्रकार की परेशानी नही होगी क्योंकि अब सरकार किसानो का धान सोसायटी में प्रति एकड़ 20 किवंटल के हिसाब से धान उपार्जन केंद्रो में धान की ख़रीदी करेंगी ये है किसान मुख्यमंत्री का किसानो के लिये बेहतरीन उपहार हमारी सरकार किसानो को हर सम्भव सहयोग कर रही है,सरपंच प्रतिनिधि चंद्रमणि तिवारी की माँग पर धान उपार्जन केंद्र तुलसी में बाउंड्री बाल करने आऊँ किसान कुटीर निर्माण का भरोसा दिलाया क्योंकि भूपेश है तो भरोसा है और कका अभी जिंदा हवाय किसान मन चिंता झन करव।

सभा को सरिता ठाकुर ने सम्बोधित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी किसानो को दी,के के नायक, शैली भाटिया,भोग सिंह,चंद्रमणि तिवारी,जनपद सदस्य गंगा ओग़रे ने सम्बोधित किया,कार्यकम में विशेष रूप से ज़िला महामंत्री अरुण यादव ,सचिन शर्मा ,लोकनाथ साहू,दशरथपुत्र चंद्राकर,मंडी उपाध्यक्ष  चित्ररेखा साहू ,अर्चना वाणी,राजेश देवागन,जितेंद्र सेन, ईश्वर शर्मा,चिंताराम वर्मा सहित सैकडो किसान और अनेक ग्रामीण प्रमुख उपस्तिथ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU