You are currently viewing Bhatapara latest update : आदिवासी समाज भी आया भाटापारा को जिला बनाने के पक्ष में, देखिये Video
Bhatapara latest update : आदिवासी समाज भी आया भाटापारा को जिला बनाने के पक्ष में, देखिये Video

Bhatapara latest update : आदिवासी समाज भी आया भाटापारा को जिला बनाने के पक्ष में, देखिये Video

राजकुमार मल

 

Bhatapara latest update  आदिवासी समाज भी आया भाटापारा को जिला बनाने के पक्ष में

Bhatapara latest update  भाटापारा– मंडी रोड में स्थित शहीद वीर नारायण की मूर्ति के आगे आदिवासी समाज की पुरुष व महिलाएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर भाटापारा को पृथक राजस्व जिला बनाने की मांग की । आदिवासी समाज ने बताया कि पूर्व में भाटापारा में आयोजित विश्व आदिवासी सम्मेलन में भाटापारा की जनता के समक्ष भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार आई तो भाटापारा को जिला बनाया जाएगा ।

Bhatapara latest update  पृथक जिले की माँग चालीस वर्ष पुरानी है । पीढ़ियां बीत गई नई पीढ़ी आ गई सरकार बदल गई लेकिन भाटापारा जिला नहीं बना । पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल की इच्छा थी कि अगर प्रदेश में जिले का गठन होता है तो भाटापारा को सर्वप्रथम जिला बनाया जाएगा।

ऐसा क्या है कि सरकार आते व जिला की बात आते ही सभी दल के नेता अपने घर में दुबक कर बैठ जाते हैं । विपक्ष में बैठकर यही नेता भाटापारा को जिला बनाने की बात करते हैं। आदिवासी समाज ने बताया कि भाटापारा को पृथक राजस्व जिला बनाया गया तो हमारे बच्चों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अच्छी शिक्षा, चिकित्सा मिल पाएगी ।

हमारे बच्चों सुनहरा भविष्य निश्चित हो पाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से भानु ध्रुव चक मुखिया, कुलंजन ध्रुव दीवान ,कृष्ण कुमार ध्रुव, श्याम लाल ध्रुव, श्याम ध्रुव,पंचराम ध्रुव , हनुमंत ध्रुव, मावली महासभा अध्यक्ष बंशीलालाल ध्रुव, पंचराम ध्रुव,टेकसिंह ध्रुव, रामकुमार कुंजाम,अमर मंडावी, दिनेश ध्रुव, राकेश ध्रुव, महेश ध्रुव आदि सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply