Bhatapara Latest News त्याग और समर्पण की देवी संत माता कर्मा – सुशील

Bhatapara Latest News

राजकुमार मल

 

Bhatapara Latest News त्याग और समर्पण की देवी संत माता कर्मा – सुशील

Bhatapara Latest News

Bhatapara Latest News भाटापारा ! अपने पूर्व निर्धारित दौरे के तहत मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने ग्राम बूचिपार,दौरेंगा पहुँच कर ग्राम में आयोजित नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीण ज़नो के साथ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर उपस्तिथ जन मानस को सम्बोधित कर धार्मिक विषय पर विस्तार से चर्चा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बनाये गये श्री राम वन गमन पथ,माता कौशल्या मंदिर सहित प्रदेश स्तरीय रामायण ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी दी !

Bhatapara Latest News  किसानो की माँग पर ग्राम बूचिपार में किसान कुटीर निर्माण कराने का आश्वासन दिया,आदिवासी भवन में आहता निर्माण,महामाया प्रांगण का आहता निर्माण,रामायण भवन का जीर्णोद्धार कार्यों को तथा ग्राम दौरेंगा में श्मशान घाट से नदी जाने के मार्ग में रंग मंच,शासकीय उचित मूल्य की दुकान हेतु भवन निर्माण कराने,नदी में पचरी निर्माण,नया आंगन बाड़ी केंद्र खोलने की माँग पर जल्द ही शासन से कार्यवाही करने बात कही,रात्रि 9 बजे सिमगा नगर साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त संतमाता कर्मा की जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर कर्मामाता मंदिर जाकर पूजा की क्षेत्र विकास और जनता की ख़ुशहाली की कामना की,कमलेश साहू,चंद्रशेखर साहू सहित सामाजिक बंधुओ के द्वारा ज़ोरदार स्वागत करने पर अभिभूत होकर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा भाव विभोर हो गये,इस मंचीय कार्यक्रम में ब्लॉक महामंत्री हीरेंद्र कोशले,इंटक अध्यक्ष पप्पू अली,वरिष्ठ कांग्रेसी दीनबंधु शर्मा ज़िला महामंत्री अरुण यादव विशेष रूप से उपस्तिथ थे।

सामाजिक परिचर्चा में उपस्थित हज़ारों की संख्या में जन मानस को सम्बोधित कर माता संत शिरोमणी भक्त माता कर्मा को त्याग और समर्पण की देवी बताते हुये सेवा की प्रतिमूर्ति माता कर्मा के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी,नगर साहू समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू की माँग पर शीघ्र ही खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन से चर्चा कर एक बोर खनन करने का आश्वासन दिया,इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ ज़िला महामंत्री अरुण यादव,ज़िला सचिव सचिन शर्मा रोहरा से रामनाथ साहू,बलदाऊ वैष्णव,बुचीपार में सुशील साहू,देवचरन साहू,सरपंच सदानंद ध्रुव,मुरारी साहू,होरी साहू,सुशील ध्रुव,मेघनाथ ध्रुव,गोकुल ध्रुव,दौरेंगा में सरपंच गोविंद निषाद,गणेश निषाद,नूर साहू,नरेश साहू,टीकाराम साहू,सेनराम निषाद,राकसाल निषाद,विकल साहू,मंनु साहू,धंनु यादव,भगत निषाद सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU