Bhatapara latest news छग मप्र में स्वच्छता अभियान में सेन्ट्रल वेयरहाउस भाटापारा प्रथम स्थान पर

Bhatapara latest news

Bhatapara latest news अतिथियों का पुष्प गुच्छ से किया गया स्वागत

Bhatapara latest news भाटापारा – भाटापारा सेन्ट्रल वेयरहाउस एक नम्बर को छग मप्र में स्वच्छता व व्यवस्थित कार्यों पर प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्नेह मिलन व स्वच्छता से संबंध साथियों के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन गठित स्वच्छता मित्र मण्डल सेन्ट्रल वेयरहाउस एक नम्बर दर्ज किया गया।

Bhatapara latest news कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। वेयरहाउस के प्रबंधक एस• के• यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि छग व मप्र के सेन्ट्रल वेयरहाउस में भाटापारा के एक नम्बर वेयरहाउस को स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए वेयरहाउस के रिजनल कार्यालय भोपाल में सम्मानित किया गया।

Bhatapara latest news गठित स्वच्छता मित्र मण्डल के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राष्ट्रपति से उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान प्राप्त व पंचम दीवान कन्या शाला के प्राचार्य के• आर• वर्मा सर ने बताया कि स्वच्छता जीवन का प्रमुख आधार है। सभी को अपने निवास/प्रतिष्ठान में साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। राइस मिल एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भृगु ने कहा स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत के उद्देश्य को साकार करना मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।

जिला राइस एशो• के संरक्षक व मण्डी व्यापारी प्रतिनिधि नरेन्द्र भूषाणिया ने कहा वेयरहाउस की व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन से स्वच्छता में जागरूकता आई है। स्वच्छता मित्र मण्डल के संरक्षक व वेयरहाउस के ठेकेदार राधेश्याम शर्मा कहा कि हमारे सभी साथी स्वच्छता के महाअभियान मे सहयोग कर वेयरहाउस को सुन्दर व भव्य बनाया सभी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता रैली व अन्य सहयोगियों को शील्ड (मेमेन्टो) व प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

Bhatapara latest news कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम प्रभारी अजीत सिंह, एफसीआई के क्वालिटी इंस्पेक्टर प्रभात साहब, नान के क्वालिटी इंस्पेक्टर  सुनीता चौधरी, पिंकी चन्द्राकार, जिले के राइस मिलर नरेश भट्टर, सपन केसरवानी, तरूण केसरवानी, गोपाल अग्रवाल, अजय चांडक, संदीप भूषाणिया, सत्यनारायण शर्मा , भाटापारा के वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल, राजकुमार मल , सत्यनारायण पटेल, स्वच्छता मित्र मण्डल के अध्यक्ष अशोक ध्रुव एवं वेयरहाउस एक नम्बर- दो नम्बर के सभी अधिकारी – कर्मचारी, नान के अधिकारी , बांसटाल वाले मिश्रा , अशोक तिवाड़ी, सभी सिक्योरिटी गार्ड व स्वच्छता मित्र मण्डल के सभी हमाल साथी, रेजा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

वेयरहाउस के प्रबंधक यादव जी का सम्मान सिक्योरिटी टीम, मिश्रा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वेयरहाउस के संदीप पटेल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन वेयरहाउस यूनिट दो के प्रबंधक राकेश डड़सेना द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU