Bhatapara : हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा,सैकड़ो लोग हुए शामिल, लोगों ने लगाए जय हनुमान के जयकारे

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara : हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा, सैकड़ो लोग हुए शामिल, लोगों ने लगाए जय हनुमान के जयकारे

 

Bhatapara भाटापारा– हनुमान जयंती पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

श्री संगीतमय सुंदर कांड सीमिति की ओर से निकाली गई शोभायात्रा कुली हनुमान मंदिर से निकाली गई जो कि पूरे नगर भ्रमण करते हुए कृषि उपज मंडी पहुँची। इस दौरान शहर मे जय हनुमान का नारा गूंज उठा।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Bhatapara शोभायात्रा के रास्ते भर में स्वागत हुआ। जगह-जगह चौक-चौराहों पर पुष्प वर्षाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत शरबत और ठंडे पेय से किया गया।

जिस जगह से शोभायात्रा गुजरी, वहां अलग अलग लोगो द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही शोभायात्रा में शामिल हुए लोगों को शरबत, पानी, मिठाई, फल भी दिया गया।

Lok Sabha : सत्रहवीं लोकसभा में 25 बैठकें और करीब 46 घंटे ही हुआ कामकाज
डीजे की धुन पर जमकर थिरके हनुमान भक्त, जनप्रतिनिधि भी डीजे की धुन पर नाचते दिखाई दिये। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने शोभायात्रा के मंडी पहुँचने पर जोरदार आतिशबाजी एवं पुष्प वर्ष कर भक्तों का स्वागत किया।

मंडी प्रांगण में शिव मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुवा ,जहाँ भगवान शिव ,हनुमानजी की आरती की गई जसमें सैकड़ो लोग शामिल हुवे।तत्पचात अग्रोहा मिल में सुंदरकांड पाठ कर भंडारे का आयोजन हुवा।

Bhatapara संगीतमय सुंदरकांड सीमिति संरक्षक राजेश उपाध्याय ने कहा की भाटापारा नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम पूरे भव्यता के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ, हनुमान जयंती पर पूरे प्रदेशवासियों को शुभकामनाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU