Bhatapara : अब बारदाना संकट, 5 जिलों से हो रही रबी फसल की आवक

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara  किसी भी पल टूट सकता है आवक का रिकॉर्ड 

Bhatapara भाटापारा– आवक का रिकॉर्ड किसी भी पल टूट सकता है क्योंकि अब मुंगेली और कवर्धा जिले से भी रबी फसल की आवक होने लगी है। इधर बारदाना की कमी नया संकट बनकर उपस्थित हो चुकी है। इसकी वजह से प्रांगण खाली नहीं हो पा रहा है।

पखवाड़ा बीता। दूसरा चालू हो चुका है लेकिन समस्या दूर होने की बजाय बढ़ रही है। सारे जतन, सभी उपाय असफल होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार की आवक रोकने का उपाय तो सही था लेकिन रिकॉर्ड आवक और बंपर खरीद के बाद मिलों के सामने बारदाना की कमी देखी जा रही है। यह ऐसा संकट है जिसकी वजह से गुरुवार को भराई और तौलाई रोकनी पड़ी। असर शुक्रवार की सुबह कृषि उपज से भरी वाहनों की कतार के रूप में देखा गया।

फिर बाधा इसलिए

 

बारिश के दिनों के लिए हो रही बंपर खरीदी के बाद पोहा मिलों में कुछ ऐसी ईकाइयां भी हैं, जिन्हें बड़ा खरीददार माना जाता है। इन इकाइयों के पास खरीदी गई उपज के लिए बारदाने खत्म हो चुके हैं इसलिए उपज की बड़ी मात्रा प्रांगण में ही रखी हुई है। इसकी वजह से नई आवक को जगह नहीं मिल रही है।

नीलामी से बाहर

जिन चार इकाइयों ने बारदाना नहीं दिया है, उन्हें अस्थाई तौर पर शुक्रवार की नीलामी में भाग लेने से रोक दिया गया। निर्देश दिए गए कि पूर्व में खरीदी गई उपज का निस्तारण करें। तब ही नीलामी में भाग लेने दिया जाएगा। व्यवस्था बनाने के प्रयास पोहा मिल एसोसिएशन ने भी चालू कर दिए हैं।

यहां से भी आवक

Netflix : पासवर्ड शेयरिंग पर नेटफ्लिक्स ने शुरू कर दिया नकेल कसना

रबी फसल की आवक कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर और बेमेतरा जिला से भी होने लगी है। बलौदा बाजार जिला पहले से ही बना हुआ है। इसलिए 5 जिलों की आवक का दबाव कृषि उपज मंडी भाटापारा पर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में दुर्ग जिले की आवक के भी संकेत मिल रहे हैं लिहाजा व्यवस्था में चुस्ती रखनी होगी।

सहयोग दें

जिन फर्मो ने खरीदी के बाद बारदाने नहीं दिए हैं, उन्हें शुक्रवार की नीलामी से अलग रखा गया है। सहयोग की अपेक्षा के साथ बारदाने की व्यवस्था करने को कहा जा रहा है।
– एस एल वर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, भाटापारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU