Bhatapara : भाटापारा जिले की मांग , खेल संघ , खिलाड़ी व बच्चे भी उतरे मैदान में

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara भाटापारा जिले की मांग , खेल संघ , खिलाड़ी व बच्चे भी उतरे मैदान में

Bhatapara भाटापारा– पृथक भाटापारा जिले की मांग उफान पर ,लगातार हर वर्ग से आवाज उठा रही है कि भाटापारा जिला बनाओ , इसी तारतम्य में समस्त खेल संघो ने भाटापारा को पृथक राजस्व जिला घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है । नगर के जयस्तम्भ चौक में एकत्रित सैकड़ो खेल संघ सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने एक स्वर में भाटापारा को जिला घोषित करने की आवाज उठाई।

खिलाड़ी है लेकिन मैदान नहीं

भाटापारा मे हर खेल संचालित है यहां पर राज्यस्तरीय,राष्ट्रीय वअंतर्राष्ट्रीय खिलाडी के साथ NIS कोच जिनके कारण आज बच्चे स्कूल खेल वह ओपन खेलों में भाग लेकर पदक जीत रहे हैं यहां हर वर्ग के खिलाडी हैं जूनियर,यूथ, सीनियर खिलाड़ी प्रतिदिन सभी खेलों में अभ्यास कर रहे हैं
खेल मैदान व खेल सामग्री के अभाव के बाद भी खिलाडियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है और यह अपने बेहतर प्रदर्शन से शहर व प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं

किससे लगाए गुहार

korba latest news : हार्ट के मरीजों के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण, एनकेएच में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रारंभ

खिलाडियों के सामने बड़ी समस्या है कि यह किसके पास जाएं और अपनी बात रख सके अधिकारी अपने में मस्त है और नेता अपने में 15 साल bjp की सरकार और अब साढ़े 4 साल कांग्रेस की सरकार कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो कि हम खिलाड़ियों की बात सुनकर हमारी परेशानी को दूर करने का प्रयास किया हो आज अगर यह हमारी बातों को सरकार के पास रखते तो परिणाम खेलों का कुछ अलग होता

अधूरा पड़ा है मैदान

मातादेवालय स्टेडियम का निर्माण हुआ जो आज तक अधूरा पड़ा हुआ है वहां के सामाजिक लोगों के प्रयास व सहयोग से वहां तीन चार खेलो का अभ्यास होता है खिलाड़ी आज भी अपने आप को मैदान के नाम पर असहाय महसूस करते हैं रावणभाटा मैदान अधूरा है लोकोत्सव मैदान सभी मैदान अधूरे है इस कारण स्थानीय बालक बालिकाओं आज भी खेल अभ्यास के लिए भटकना पड़ रहा है अगर भाटापारा जिला बन जाता तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती हम सभी खिलाड़ी खेल सके प्रमुख भाटापारा को जिला बनाने का समर्थन करते हैं अगर भविष्य ने भाटापारा जिला नहीं बनता है तो उग्र आंदोलन कर अपने हक की लड़ाई को लड़ेंगे !

इस आंदोलन में मुख्य रुप से जिला कराते संघ, जिला ताइक्वांडो संघ, जिला जूडो संघ, बास्केटबॉल संघ, बाक्सिंग संघ, कुराश संघ, के पदाधिकारी एंव खिलाड़ी उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU