(Bhanupratappur News Today) परिवहन कार्यों में व्यापक स्तर पर अनियमितता

(Bhanupratappur News Today)

(Bhanupratappur News Today) आम जनता ,मजदूर, किसान, बेरोजगारों का शोषण

 

(Bhanupratappur News Today) भानूप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर ब्लाक के कच्चे आरी डोंगरी गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा अपने उत्खनन, परिवहन कार्यों में व्यापक स्तर पर अनियमितता, भ्रष्टाचार कर क्षेत्र के आम जनता ,मजदूर, किसान, बेरोजगारों का शोषण किया जा रहा है।

(Bhanupratappur News Today) गोदावरी इस्पात द्वारा अपने लौह अयस्क खनन का कार्य मशीनीकरण से कराया जा रहा है जिसके कारण वहां जितना बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए नहीं मिल पा रहा है। गोदावरी इस्पात द्वारा लौह अयस्क परिवहन में भी वाहन मालिकों से भेदभाव किया जा रहा है।

(Bhanupratappur News Today) इसी तरह गोदावरी इस्पात द्वारा लौह अयस्क उत्खनन में खदान क्षेत्र के प्रभावित ग्राम के मजदूरों को जितना अनुपात में काम पर लगाना चाहिए नहीं लगाया जा रहा है। गोदावरी इस्पात द्वारा खदान क्षेत्र के खनिज विकास निधि के माध्यम से जो विकास कार्य कराए जाने चाहिए वह उस अनुपात में नहीं कराया जा रहा है ।

गोदावरी इस्पात द्वारा विभिन्न ग्रामों में गुटबाजी पैदा कर अपने हक हेतु आवाज उठाने वाले आम जनता को खदान बंद होने का भय पैदा कर क्षेत्र में अराजकता पैदा किया जा रहा है।

जिससे कभी भी क्षेत्र में अशांति पैदा हो सकती है। गोदावरी इस्पात द्वारा खुलेआम लौह अयस्क के गुणवत्ता में हेरफेर कर सरकार का अरबों रुपए का राजस्व की चोरी किया जा रहा है।

(Bhanupratappur News Today) गोदावरी इस्पात द्वारा खुलेआम वन अधिनियम, राजस्व अधिनियम, श्रम अधिनियम ,पर्यावरण अधिनियम ,आयुध अधिनियम का मखौल उड़ाया जा रहा है इन सब की शिकायत विभिन्न संगठनों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर ,विभिन्न अधिकारियों से कई बार शिकायत किया गया किंतु गोदावरी इस्पात के भ्रष्टाचार के सामने सभी मौन है ।

जिसके विरोध में शिवसेना द्वारा 3 जनवरी को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर प्रवास के दौरान मेन चौक भानुप्रतापपुर में प्रदर्शन किया गया ।तत्पश्चात प्रदर्शनकारी शिव सैनिकों को भानूप्रतापपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भानूप्रतापपुर थाना लाया गया ।

जहां पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा भानूप्रतापपुर थाना प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर गोदावरी इस्पात की अनियमितता की जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU