(Bhanupratappur News Today) ग्राम पंचायत हाटकोंदल में नियम विरुद्ध लाखों का भुगतान

(Bhanupratappur News Today)

(Bhanupratappur News Today) ऑडिटरो ने जताई ऑडिट आपत्ति

(Bhanupratappur News Today) भानुप्रतापपुर। ग्राम पंचायत हाटकोंदल में सरपंच सचिव द्वारा नियम विरुद्ध लाखों का भुगतान सहित कई कार्यों में अनियमितता का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर से की गई है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत द्वारा मूलभूत योजना,14 – 15 वें वित्तआयोग सहित कई निर्माण कार्यों की राशि से नियम विरूद्ध क्रय किया गया हैं।

जिस कारण कई जगहों पर ऑडिट आपत्ति जताई गई हैं। ग्राम पंचायत द्वारा कही पर भी माल क्रय, भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है। सरपंच सचिवों से इस संबंध में पूछने पर संतोषजनक जवाब नही दिया जा रहा है।

(Bhanupratappur News Today) ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत हाटकोंदल से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रशासन तकनिकी स्वीकृति, उपयोगिता प्रमाण पत्र के बिना ही कार्य कराये गए हैं, माल क्रय, भण्डार क्रम नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।

(Bhanupratappur News Today) 16 प्रकार की पंजी एवं आमद रसीद पुस्तकों की स्टॉक पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है, रोकड़ पंजी लेख के दौरन मासिक आय व्यय की जानकारी तैयार नहीं किया जाता है। ग्राम पंचायत हाटकोंदल व उसके आश्रित ग्राम बरगांव में गली मरम्मत, साफ-सफाई व रंगाई पोलाई कार्य, गड्डा पटाई खुदाई, गठान में निर्माण कार्य व मुरमीकरण, रेत परिवहन वाहन किराया, आंगनबाड़ी निर्माण, मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भोजन सब्जी व्यवस्था पर राशि व्यय सामाग्री क्रय एवं मजदूरी भुगतान पर ऑडिटर द्वारा आपत्ति जताई गई है।

सरपंच सचिव के द्वारा अधिकतर कार्यों का धनादेश के स्थान पर अनियमित नगद भुगतान किया गया है एवं प्रतिबंधित कार्यों पर अनियमित व्यय किया गया है जो कि जांच करने योग्य है। अंकेक्षण कार्य में ग्राम पंचायत की वित्तीय स्थिति संतोष जनक नहीं पायी गई। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के लिये भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु तैयार वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार आय-व्यय नहीं किया जा रहा है तथा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।

माह में कम से कम एक बार पंचायत में आहरित राशि का भौतिक सत्यापन सामान्य प्रशासन समिति के एक सदस्य द्वारा कराना अनिवार्य है, जो कि नहीं किया जा रहा है। इन बातों से साफ जाहिर होता है कि ग्राम पंचायत में सरपंच / सचिव के द्वारा घोर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता बरती जा रही है और शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो कि दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल को 14 नवंबर 2022 को पत्र भेजकर जांच क कार्यवाही की मांग की गई थी किन्तु दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

भानुप्रतापपुर एसडीएम द्वारा की जाएगी जांच

शिकायतकर्ता द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर को शिकायत किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत के भूगतान प्रमाणको विभिन्न निर्माण, मरम्मत, मजदूरी भुगतान एवं सामाग्री खरीदी कार्यों की अन्य विकासखण्ड से जांच टीम बनवाकर जांच कराई जाने व दोषी पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग किया गया था। इस शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा भानुप्रतापपुर एसडीएम को पत्र लिख कर सात दिवस के अंदर जांच करने का निर्देश दिया गया है और इसका जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा गया है।

भ्रष्टाचार से उठ सकता है पर्दा

सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए गरीब जनता के लिए ग्राम पंचायतों को दे रही है, मगर क्या गरीबों को योजनाओं का लाभ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में मिल पा रहा है, यह भी जांच का विषय है, ग्राम पंचायत हाटकोंदल में माल क्रय, भण्डार क्रय नियम का खुला उल्लंघन होता रहा और जिम्मेदारों ने आंख पर पट्टी बांध रखी है अब देखना यहां हैं कि शिकायतकर्ता के शिकायत पर निष्पक्ष जांच होती है या नहीं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU