Bhanupratappur News देश में युवाओं का सबसे बड़ा संगठन एनएसएस इकाई है – प्रो. श्यामानंद डेहरिया

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News राष्‍ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने का मंच प्रदान करता है।

Bhanupratappur News भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर के एन एस एस के विद्यार्थियों ने शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य श्यामानंद डेहरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर पूजार्चना कर किया गया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/

Bhanupratappur News इस अवसर प्रभारी प्राचार्य श्यामानंद डेहरिया ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में युवाओं द्वारा प्रेरक कार्य किया जा रहा है। राष्‍ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने का मंच प्रदान करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को की गई थी।

Bhanupratappur News इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 में दिया गया है। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था।

सन 1947 को देश आजाद होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस विषय पर संज्ञान लिया और फिर शिक्षा मंत्री सम्मेलन में राष्ट्रीय सेवा योजना का मसौदा पेश किया गया। इसके तहत 28 अगस्‍त 1959 को एक राष्‍ट्रीय सेवा समिति की स्थापना की गई।

Bhanupratappur News उसके बाद तत्‍कालीन शिक्षामंत्री डॉ. वी.के. आर.वी. राव ने 24 सितंबर 1969 को 37 विश्‍वविद्यालयों में एन एस एस कार्यक्रम की शुरुआत किया गया था, जिसमें करीब 40 हजार स्‍वयंसेवियों ने भाग लिया। तब से हर वर्ष 24 सितंबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है। और आज देश में युवाओं का सबसे बड़ा संगठन एनएसएस इकाई ही है।

Bhanupratappur News इस मौके पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक आर. के. दर्रो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी अपने छात्र जीवन मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थी रहा हूँ।

इस इकाई के माध्यम से हमे समूह में कार्य करने का अवसर मिलता है। साथ ही मन मे समाज एवं राष्ट्र के प्रति सेवा भावना जागृत होता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भूमिराज पटेल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस इकाई एक समाज सेवा करने तथा समाज को जागरूक करने की प्ररेणा देता है। इसमें जुड़कर छात्र-छात्राएं एक बेहतर नागरिक बन सकते है।

Bhanupratappur News क्रीड़ा अधिकारी सी पी ठाकुर ने बताया कि एन एस एस के माध्यम से टीम भावना से काम करने का अवसर मिलता है साथ ही हमारे व्यक्तित्व का विकास भी होता है। जूलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. एन. ए. मंसूरी ने एन एस एस की सराहना करते हुए एनएनएस के तहत अधिक से अधिक समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।

कैमेस्ट्री के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीषा ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि आप सभी पढ़ाई के साथ- साथ एन एस एस में जुड़कर अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए एक लक्ष्य तय करने को कहा।

भौतिकशास्त्र के सहायक प्राध्यापक नन्दनी कश्यप ने भी बधाई देते हुए कहा कि अगर आप आंतरिक सुख चाहते है तो आप समाज सेवा से जुड़िए और ये अवसर आपको एन एस एस ही प्रदान करता है।

Navratri नवरात्र पर रहेगा गरबा का धूम

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार डहरवाल, पत्रकारिता एवं जनसंचार के सहायक प्राध्यापक श्रीदाम ढाली और गणित के सहायक प्राध्यापक जीवन लाल साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया है।


इस मौके पर बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्रा एवं एन एस एस के स्वयंसेविका सतीमा ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक योगेश यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी गिरधारी लाल सिन्हा, पूरन गोटी, दीपक यादव, नेमीचंद भूसाखरे, रविन्द्र कोर्राम, प्रमोद साहू सहित बड़ी संख्या में एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से रैना सिंह कांगे, झरन देव धुर्व, दिव्या टांडिया, आशा नेताम, राजकुमार कुलदीप, प्रतिभा साहू, अंजू पुरामे, चंदना राय, अमृत लाल कुमेटी, लखन लाल तुलावी, राजेश सलाम, गणेश पल्लो आदि विद्यार्थियों का योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU