Bhanupratappur news : जिला यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष व संचालक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह
पूर्व वनमंडल के सभागार में आयोजित
भानुप्रतापपुर। जिला यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रथम सम्मेलन बैठक सोमवार को पूर्व वनमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
Also read :Bhilai News : जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसो. के पदाधिकारियों ने ली शपथ
नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक हिडामी, उपाध्यक्ष कुबेरसिंग दर्रो, प्रदेश प्रतिनिधि गोपी बढ़ाई, संचालक मंडल सदस्य बद्रीनाथ गावड़े, जगतराम दुग्गा, रानुराम मण्डावी, देवराज नाग,वशुदेव अंधिया, खेतेन्द्र बघेल, द्वारिका बाई पोटाई, निर्मला धुर्वा ने शपथ लिया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत,अध्यक्षता बीरेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, विशेष अतिथि के रूप में सुनाराम तेता, प्रबंध संचालक जाधव कृष्ण रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पाढ़ी ने सभी संचालक मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जो आप लोगों को जिम्मेदारी दी गई है मुझे विश्वास है
आप लोग अच्छी तरह से संचालन व निर्वहन करते हुए वनवासी संग्रहक परिवार को लाभान्वित करेंगे।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को अभिभूत करने के उद्देश्य से ही प्राथमिक, जिला यूनियन एवं प्रदेश जिला यूनियन का गठन किया गया है। आप लोगो की महती जिम्मेदारी सौपी गई है
ताकि संग्रहको का शोषण न हो सके बल्कि उनका वास्तविक मूल्य संग्रहको को प्राप्त व लाभान्वित हो सके।
जाधव ने कहा कि जिला यूनियन हमारे लघुवनोपज का एक अभिन्न अंग है। जो तीन लेबल पर काम करती है। छग राज्य जिला यूनियन प्रदेश स्तर, जिला यूनियन जिला स्तर एवं प्राथमिक लघुवनोपज ग्रामीण स्तर पर कार्य करते है।
इनका संचालन प्रशासनिक एवं सहकारी समिति स्तर से किया जाता है। प्रमुख उद्देश्य अधिक से अधिक लाभ संग्रहको को प्राप्त हो सके। विगत दो-तीन वर्षों में जिला यूनियन का कार्य बहुत बढ़ गया है।
आभार प्रदर्शन उप प्रबंध संचालक आई पी गेन्द्रे ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर का छत्तीसगढ़ में पहला स्थान है। पिछले वर्ष भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ व दुर्गुकोंदल के तेंदूपत्ता संग्रहको को 38 करोड़ 50 लाख
का भुगतान किया गया था। वन क्षेत्र होने के कारण लोगो का तेंदूपत्ता व वनोपज आय का प्रमुख स्रोत है। भूपेश सरकार वनवासी को लाभान्वित करने के उद्देश्य से 65 प्रकार के वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है।
मंच संचालन संतोष दुग्गा ने किया। इस अवसर पर परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा भानुप्रतापपुर, चरण सिंह ठाकुर अंतागढ़,सरपंच संघ अध्यक्ष चेतन मरकाम, तुषार ठाकुर, नरेंद्र कुलदीप, भगवन सिंह कुंजाम, मनीषा ठाकुर, परवी सरपंच
लिलेश्वरी दुग्गा, सोनेकन्हार सरपंच सुलोचना हिडामी, नारायणपुर सरपंच दयाबति दुग्गा,सहित ग्रामीण अंचल से आये ग्रामीण व जिला यूनियन के कर्मचारी उपस्थित रहे।