Bhanupratappur News भानुप्रतापपुर में मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News भानुप्रतापपुर में मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती

Bhanupratappur News भानुप्रतापपुर । भारतीय जनता पार्टी मंडल भानुप्रतापपुर द्वारा आज देश के राष्ट्रपिता परम श्रद्धेय मोहनदास करमचंद गांधी जी एवं भारत के द्वितीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर नमन किया गया महात्मा गांधी का का जन्म 2 अक्टूबर ,1869एवं निधन 30 जनवरी1948 को हुआ महात्मा गांधी  भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनीतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे !

Bhanupratappur News जिन्होंने सत्य अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे उनकी इस अवधारणा के न नीव संपूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गई थी जिससे भारत को भारती स्वतंत्रता संग्राम दिलवा कर पूरे विश्व में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया उन्हें संसार में साधारण जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है !

Bhanupratappur News जिन्होंने ग्राम स्वराज की नीव रखी थी इसी प्रकार आज हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 मुगलसराय नामक स्थान पर हुआ जिन्होंने जय जवान जय किसान के नारा के साथ एक किसान नेता की छवि इस देश में बनाई और इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अदिति रहा शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ के शास्त्री  की उपाधि प्राप्त की थी ऐसे देश के महामानव को भारतीय जनता पार्टी मंडल भानुप्रतापपुर के समस्त कार्यकर्ता कोटि नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते है !

Bhanupratappur News इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री  बृजेश चौहान जी मंडल अध्यक्ष कार्यालय मंत्री रत्नेश सिंह जी मंडल अध्यक्ष बुधनू राम पटेल उपाध्यक्ष अरविंद जैन हेम सोनवानी महामंत्री डीगेश खापर्डे सहकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हेम प्रकाश शिवहरे जी पूर्व मंडल अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम चौहान  महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रजिंदर रंधावा जी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संकेत नशीने जी अल्पसंख्याक मोर्चा के जिला महामंत्री गुरपाल सिंह रंधावा महिला मोर्चा के मंडल महामंत्री संगीता टंडिया विवेक देवांगन के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU