(Bhanupratappur latest news) महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय ने बी ग्रेड हासिल कर उपलब्धि को रखा बरकरार

(Bhanupratappur latest news)

(Bhanupratappur latest news) महाविद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने किया केक काटकर सेलीब्रेट 

(Bhanupratappur latest news) भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड मिला है। इस खुशी के मौके को महाविद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने केक काटकर सेलीब्रेट किया। प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह ने इस उपलब्धि के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस सफलता में समस्त स्टाफगण और विद्यार्थियों का पूरा योगदान रहा है!

साथ ही जनभागीदारी समिति के सदस्यों, भूतपूर्व छात्रों, अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास में आप सभी का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान है! नैक मूल्यांकन विजिट के दौरान प्रभारी प्राचार्य एसएन डेहरिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नैक मूल्यांकन किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं, बल्कि एक टीम वर्क है और महाविद्यालय टीम ने अपनी बेहतर कार्यशैली से पुनः बी ग्रेड हासिल किया है।

(Bhanupratappur latest news) छात्रसंघ प्रभारी रमेश कुमार दर्रो ने बधाई देते हुए बताया कि पीयर टीम के चेयरपर्सन और मेंबर कोआर्डिनेटर ने छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विजिट के दौरान उनकी सक्रिय सहभागिता की खूब सराहना की। आईक्यूएसी समन्वयक रितेश कुमार नाग ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के बेहतर ग्रेडिंग के लिए पीयर टीम द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं, उनके लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

(Bhanupratappur latest news) इस खुशी के मौके पर कमल किशोर प्रधान, डॉ नसीम अहमद मंसूरी, नंदिनी कश्यप, सुषमा चालकी, स्नेहा रितेश नाग, उपासना निषाद, मुकेश डहरवाल, योगेश यादव, श्रीदाम ढाली, जीवन साहू, ईश्वर सिन्हा, राकेश अमिला, टुपेश कोसमा, देवेंद्र सिन्हा, अभिषेक ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, दिलीप रामटेके, पूरन गोटी, गिरधारी सिन्हा, प्रदीप बनकर, बाबूलाल कोठारी, रविन्द्र कोर्राम, नेमीचंद भूसाखरे, देवनाथ दरपट्टी, तुलाराम साहू, प्रमोद साहू स्टाफगण और रैनसिंह, महेश, दिव्या, आशा, कनिष्का, अवनी, तनवीर, अंजू, चंदना, प्रतिभा, आकाश, गौरव, भारती, अजय, राहुल, मोनिका सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

05 और 06 जनवरी को था पीयर टीम विजिट

शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए पीयर टीम विजिट 05 जनवरी और 06 जनवरी को हुआ था। टीम के चेयरपर्सन डॉ तरूण कुमार सिंघल और मेंबर कोआर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार पटेल थे। टीम ने पहले दिन प्राचार्य और विभाग के पीपीटी प्रजेंटेशन के बाद सभी विभाग, लैब, लाइब्रेरी, एनएसएस, स्पोर्ट्स, आईक्यूएसी, एवं कार्यालय का विजिट कर रजिस्टर एवं फाईल चैक किए तथा जनभागीदारी समिति के सदस्यों, अभिभावकों एवं एलुमनी से मीटिंग कर चर्चा की।

पहले दिवस की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें महाविद्यालय छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति को पीयर टीम ने खूब सराहा और खुले दिल से प्रशंसा की। दूसरे दिन सामान्य छात्रावास, खेल मैदान, कैंटीन विजिट किया और आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए।

एक्जिट मीटिंग में टीम द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के सारगर्भित चर्चा के बाद प्राचार्य और आईक्यूएसी समन्वयक को रिपोर्ट सौंपा गया। विजिट के दौरान उपस्थित शासन प्रतिनिधि के रूप में डॉ सरला आत्राम प्राचार्य, भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ अभिषेक वाजपेयी कुलसचिव, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर ने भी महाविद्यालय के बी ग्रेड प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

इससे पहले भी वर्ष 2006 में महाविद्यालय ने प्राप्त किया था बी ग्रेड

शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर ने वर्ष 2006 में नैक मूल्यांकन बी ग्रेड हासिल कर इतिहास रचा था। भानुप्रतापपुर महाविद्यालय को वर्ष 2006 में स्नातक महाविद्यालय में बी ग्रेड हासिल करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा एवं बस्तर संभाग का पहला महाविद्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है और अपनी इस बी ग्रेड उपलब्धि को बरकरार रखना महाविद्यालय के लिए एक चुनौती था, किन्तु महाविद्यालय परिवार के सहयोगात्मक टीम वर्क से पुनः बी ग्रेड हासिल करने में सफल रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU