Bhanupratappur. Gautam Hospital : डॉ अनिल गौतम को हेल्थ प्राइड अवार्ड, बस्तर संभाग में बेहतर चिकित्सा में अग्रणी गौतम हॉस्पिटल
Bhanupratappur. Gautam Hospita : भानुप्रतापपुर। गौतम हॉस्पिटल भानुप्रतापपुर के संचालक डॉक्टर अनिल गौतम को हेल्थ प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
चिकित्सा के क्षेत्र में उनके बेहतर कार्य सेवा के लिए यह सम्मान डॉक्टर सी आर प्रसन्ना विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़, कमिश्नर व एमडी छत्तीसगढ़ मेडिकल सेवा निगम द्वारा सम्मान किया गया।
Also read :Former Governor of Reserve Bank : सवाल भारत की माली दशा का!
बस्तर जैसे संवेदनशील व पिछड़े क्षेत्र में वर्षों से लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है।
गौतम हॉस्पिटल व डॉक्टर अनिल गौतम को देश-प्रदेश से अब तक कई अवार्ड मिल चुके है। छत्तीसगढ़ में बेस्ट हॉस्पिटल, व बेस्ट बस्तर संभाग के लिए भी पुरस्कृत किया जा चुका है।

गौतम हॉस्पिटल नगर सहित
क्षेत्रवासियों के लिए वरदान से कम नही है। अब तक सैकड़ों मरीज ठीक होकर आज स्वास्थ्य लाभ ले रहे है,
एक ओर क्षेत्र में अनुभवी व विशेषज्ञ डॉक्टर यहा अपनी सेवा देने में कतराते है
वही दूसरी ओर डॉक्टर अनिल गौतम एवं उनके अनुभवी टीम के द्वारा यह प्रयास रहता है कि नगर सहित क्षेत्रवासियों को अच्छी से अच्छी सेवा कैसे उपलब्ध कराए जा सकते है।
वर्षो पहले बाजार पारा में
हॉस्पिटल की शुरुआत एक छोड़ी सी जगह से की गई, लोगो की मांग व आवश्यकता के अनुसार हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार होते गया। अनुभवी डॉक्टर, प्रशिक्षित स्टाप की टीम के साथ बड़ी-बड़ी अत्याधुनिक मशीन भी स्थापित की गई।
सुविधाएं
सुविधाओ में जैसे डायलेसिस, गहन चिकित्सा कक्ष, ब्लड बैंक,डिजीटल एक्स रे, पैथोलॉजी, सुसज्जित ऑपरेशन रूम,सामान्य एवं जटिल प्रवस,नेत्र विभाग, फेको मशीन से मोतियाबिंद के ऑपरेशन,शल्य विभाग, 24 घंटे एम्बुलेंस व आपातकालीन सेवा, साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित वार्ड एवं रूम

क्या कहते है डॉ गौतम
डॉक्टर अनिल गौतम ने बताया कि सेवा व समर्पण भाव से कार्य करते हुए रोगमुक्त बस्तर बनाने की संकल्प है,लोगो का प्यार व आर्शीवाद मिलते रहा है।
उन्होंने ने कहा कि ऐसे तो कई सफल ऑपरेशन किये गए है लेकिन 2006 में 8 किलोग्राम का तापतिल्ली एवं 2008 में 5 किलोग्राम का ओबेरियन सिस्ट का सफल ऑपरेशन यादगार है।