Bhanupratappur : बच्चों में पढाई के साथ- साथ देश भक्ति की भावना पैदा हो :  अभिषेक आनंद

Bhanupratappur :

Bhanupratappur :  बच्चों में पढाई के साथ- साथ देश भक्ति की भावना पैदा हो :  अभिषेक आनंद

 

 

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। 33 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के अभिषेक आनंद, कमांडेंट के दिशा निर्देशन में सी.ओ.बी. तुमापाल, सी.ओ.बी. बर्रेबेडा एवं वाहिनी मुख्यालय केवटी में चलाये जा रहे एस.एस.बी. पाठशाला में पढ़ने वाले स्कूली बच्चो को कोचिंग दिया जा रहा हैं इस कार्यक्रम में बच्चो को आज स्कूल बैग, चरण पादुका एवं किताबों का वितरण किया गया ।

एस.एस.बी. पाठशाला का उद्देश्य ग्रामीणों स्कूल के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना हैं जिससे इन बच्चों में पढाई के साथ- साथ देश भक्ति की भावना पैदा हो सके । इस पाठशाला में एस.एस.बी. के अधिकरियों एवं कार्मिको द्वारा केम्प के नजदीक बच्चों को भिन्न-भिन्न विषयों की जानकारी दी जाती हैं तथा खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर खेल गतिविधियों एवं अन्य सरकारी
जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कराये जाते हैं ।

Bhanupratappur :  इस कार्यक्रम के अंतर्गत 33 वाहिनी के सी.ओ.बी. तुमापाल, सी.ओ.बी. बर्रेबेडा एवं वाहिनी मुख्यालय केवटी के पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों को 33 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी एवं गोल्डन एम्पथी भिलाई के सौजन्य से महेंद्र कुमार ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा स्कूल बैग, चरण पादुका एवं किताबों का वितरण किया गया जिससे इन बच्चों के अविभावको को मद्द मिल सके ।

Kondagaon Big News : महिला हुई लूट का शिकार,सोने से भरे पर्स को लेकर 2 युवक हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

 

 

उक्त कार्यक्रम के दौरान गोल्डन एम्पथी भिलाई के प्रदीप पिलाई, अजीता सिंह,  प्रिया नायर एवं 33 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के अधिकारीगण तथा अधिनस्त अधिकारी एवं जवान मौजूद थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU