Bhanupratappur Assembly भानुप्रतापपुर विधानसभा के नाम रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा ज्ञापन

Bhanupratappur Assembly

Bhanupratappur Assembly भानुप्रतापपुर विधान सभा के नाम रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा ज्ञापन

Bhanupratappur Assembly चारामा। प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मोहन मरकाम, कांग्रेस प्रवक्ता धनजंय ठाकुर, मीडिया सेल आर. पी. सिंह, सुशील आनंद शुक्ला, को उपचुनाव विधान सभा प्रचार प्रसार में रोक लगाने व कानूनी कार्यवाही करने को लेकर नंदकुमार ओझा निर्वाचन अभिकर्ता भारतीय जनता पार्टी भानुप्रतापपुर विधान सभा ने प्रेक्षक उपचुनाव भानुप्रतापपुर विधान सभा के नाम रिटर्निंग ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा ।

नंद कुमार ओझा ने बताया की कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के विरूद्ध झुठे आरोप लगायें तथा जिला जमशेदपुर स्थित टेल्कों थाना में पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए प्राप्त सूचना पत्र जिसमें ब्रम्हानंद नेताम का नाम भी नही है।

Bhanupratappur Assembly प्रेस वार्ता कर बदनाम करने तथा प्रेसवार्ता के दौरान प्रकरण की पीड़िता का नाम सार्वजनिक किया गया और ब्रम्हा नंद पर गलत आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश किया तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा जो प्रथम सूचना पत्र सार्वजनिक किया गया, जिसमें भा.ज.पा. प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम का नाम नही है।

 

जिसमें उनकी अपराध में संलितता दर्शित नही होती, इसके बावजूद उन्हें बदनाम करने एवं चुनाव प्रचार करने के लिए प्रेस नोट जारी किया गया है। जो आपत्तिजनक है।साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा प्रकरण पीडिता जिसने वर्ष 2019 में उसके साथ घटना कारित करने वालों के खिलाफ प्रथमिक सूचना पत्र दर्ज कराई थी उस पीड़िता का नाम भी खुले तौर पर प्रेसवार्ता तथा प्रेस नोट जारी कर सार्वजनिक किया है।

जो कि लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट) की धारा 23 (2) के तहत अपराध है। उक्त अपराध में पीड़िता का नाम सार्वजनिक करने वाले को छः माह से एक वर्ष की कारावास से जो किसी भी प्रकरण का होगा तथा अर्थदण्ड से दंडित किया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम का पीड़िता का नाम व पता सार्वजनिक किया जाने का कार्य उक्त अपराध की श्रेणी में आता है।

इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के विरूद्ध अपराध दर्ज किया जावे, तथा उनके द्वारा किये गए कार्य की निंदा किया जाता है। चुंकि मोहन मरकाम भारतीय जनता पार्टी के राजनैतिक प्रतिद्धन्धी होने के कारण भा.ज.पा प्रत्याशी के छवि धूमिल व चुनाव में आम लोगों को भ्रमित कर कांग्रेस के पक्ष में कैसे माहौल बनें, राजनैतिक पूर्वाग्रह से ये सब हथखण्डे अपनायें जा रहें है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU