Bhanupratappur स्वामीआत्मानंद स्कूल में पहली में 50 और 7 वीं में 2 बच्चो का लॉटरी निकालकर दिया गया प्रवेश

Bhanupratappur

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्टअंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा पहली के लिए रिक्त 50 सीट और कक्षा 7 वीं में रिक्त 2 सीट के लिए शिक्षा समिति, शिक्षक, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी के माध्यम से पर्ची निकाल कर प्रवेश दिया गया। । चयनित छात्र-छात्राओ का प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दिया गया है।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हमारे बच्चे अच्छे अंग्रेजी स्कूल में पढ़े लेकिन फीस अधिक होने के कारण परिजन पढ़ाने में असमर्थ होते है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शासकीय
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुवात की गई। जिसका लाभ गरीब व निम्न वर्ग के बच्चों भरपूर मिल सके, हजारो-लाखो बच्चे इसका लाभ लेकर अपने भविष्य सवारने में लगे हुए है। भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है ताकि किसी के साथ भेदभाव न हो सके।

बीईओ सदेसिंह कोमरे ने बताया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्लास वन 50 सीट के लिए सोमवार को लॉटरी पद्धति से नाम निकाला गया। कुल 197 आवेदन आवेदन आये जिनमे 102 आवेदन जन्म तिथि के अनुसार अपात्र पाये गए व 11 अन्य ब्लाक के होने से अपात्र कर दिया गया। कुल पात्र 84 पाए जिसमे 42- 42 बालक व बालिका शामिल है। नियमानुसार 50 प्रतिशत बालिका, 25 प्रतिशत बीपीएल कार्डधारियों जिनमे बालक-बालिका शामिल है एवं 25 प्रतिशत अन्य वर्ग के बच्चों का लॉटरी पद्धति से नाम पालक व छोटे बच्चों द्वारा नाम निकाला गया।

Collector ली गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक
प्राचार्य पीआर भारद्वाज ने कहा कि क्लास वन के लिए 50 सीट एवं क्लास सेवन में 2 रिक्त सीट के लिए लॉटरी पद्धति से नाम निकाला गया। चयन पद्धति में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। वही जिनका जिनका नाम निकल गया है उनके लिए एडमिशन प्रक्रिया भी आज से प्रारंभ हो चुका है। इसमे नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, राज्ज़िन्दर रंधावा, नरोत्तम सिंह चौहान, पार्षद नरेंद्र कुलदीप, एल्डरमैन फुरकान अहमद, मुकेश चंद्राकर, हितेश तिवारी, तहसीलदार बसुरेन्द्र उर्वशा, जनपद सीईओ आरपी भास्कर पालक व बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU