Bhanupratappur : शासकीय भूमि पर हरेभरे वृक्ष को धराशायी करते हुए अज्ञात युवक द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण

Bhanupratappur :

Bhanupratappur उप स्वास्थ्य केन्द्र केवटी के भवन के पास अतिक्रमण

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। उप स्वास्थ्य केन्द्र केवटी के भवन से लगे हुए शासकीय भूमि पर हरेभरे वृक्ष का धराशायी करते हुए
अज्ञात युवक द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। कार्यवाही को लेकर पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी ने उच्च अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराये गये।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/
Bhanupratappur अतिक्रमण का खेल नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी जारी है। ग्राम केवटी उप स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत भवन के पास शासकीय भूमि को ग्रामीण के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।

उप स्वास्थ्य केवटी में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन है, सुरक्षा के दृष्टि से भवन के चारों ओर तार से बाउंड्री घेरा किया गया है।

बाउंड्री से लगा हुआ हराभरा वृक्ष भी है, जिसे युवक द्वारा अतिक्रमण करने के उद्देश्य से कल रात्रि को वृक को काट कर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जहा। इसकी शिकायत बीएमओ भानुप्रतापपुर डॉ अखिलेश ध्रुव से की है।


Bhanupratappur इस सम्बंध में बीएमओ भानुप्रतापपुर डॉ अखिलेश ध्रुव ने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र केवटी में अतिक्रमण का मामला सामने आया है, जिस पर जांच कर कार्यवाही की जाने की बात कही है।

इसे भी पढ़ेWest Bengal CM : क्यों बैठी दीदी धरने पर, आइये जानते है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU