Bhanupratappur : पार्षद के पहल से पेयजल समस्या का समाधान

Bhanupratappur :

Bhanupratappur पार्षद के पहल से पेयजल समस्या का समाधान

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत के वार्ड आजाद नगर, डोगरीपारा मे गर्मी का दिन आते ही पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती थी जहां लोगों को पीने से लेकर अन्य जरूरतों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था । जिसके चलते समय समय पर वार्ड में पानी टैंकर आपूर्ति कराई जाती थी । जहा वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद मनीष साहू द्वारा लगभग तीन चार वर्षो से बंद एवम खराब पड़े इस हैंडपंप में सफाई करवा कर पेयजल की समस्या का समाधान कराया गया भानूप्रतापपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद मनीष साहू द्वारा लगातार वार्ड के विकास कार्य को गंभीरता से लेते हुए प्रयासरत रहते हैं पिछले कई वर्षों से वार्ड के लगभग 20 परिवार जो कई वर्षो से कि पानी टंकी में घंटों लाइन लगाकर पानी भरते थे आज वहां कई घरों में टाइम नल की सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है। जिसके चलते लोगों मे पानी के ईस समस्या से मुक्त हो गये वार्ड के कई परिवार ।

महिला-पुरुष सराहनीय कार्य बता प्रशंसा करें रहे वार्ड वासी सचिन दुबे, संजय भंडारी ,शंकर यादव, धीरज कुलदीप, विजय साहू , प्रताप कोराम , सविता साहू , मालती नेताम,शाति नेताम, सूखबती मरकाम,सरस्वती साहू,राजेश्वरी वर्मा, सहित अन्य वार्ड वासी रहे।
मनीष साहू ने बताया कि नगर पंचायत के नल कर्मचारियों जिनके सहयोग से यह कार्य किया गया चरण साहू ,चेतराम महिलांगे ,सुरेश कल्लो ,पीतांबर , अन्य नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU