Bhanupratappur : बोर्ड परीक्षा में जिला प्रशासन के “हमर लक्ष्य अभियान “बच्चों के लिए कारगार साबित होंगी

Bhanupratappur : बोर्ड परीक्षा में जिला प्रशासन के "हमर लक्ष्य अभियान "बच्चों के लिए कारगार साबित होंगी

Bhanupratappur : बोर्ड परीक्षा में जिला प्रशासन के “हमर लक्ष्य अभियान “बच्चों के लिए कारगार साबित होंगी

ब्लाक से 10 वी में
1101 एवं कक्षा 12 वी में 1313 छात्र-छात्राए परीक्षा में सम्मिलित होंगे

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होने जा रहा है। परीक्षा के दिन अब कुछ दिन शेष रह गये है। देखा जाय तो विगत दो-तीन वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। पढ़ाई का स्तर सुधारने के साथ परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना बच्चों के साथ ही साथ शिक्षको के लिए भी यह एक चुनौती बना हुआ है। स्थिति परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला मार्गदर्शन में


Bhanupratappur : लक्ष्य मिशन 40 डे अभियान चलाए जा रहे है। इस अभियान का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को शारिरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करना है ताकि छात्र परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाकर राज्य में टॉप कर सके।

जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि परीक्षा का भय व पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करते हुए बच्चों को मोटिवेशन करना है। इसके लिए नियमित अभ्यास, पढ़ाई के प्रति लगन होनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती है, जब एक निम्न परिवार के बच्चा टॉप कर सकता है तो फिर आप क्यो नही? उन्होंने

बच्चों में पढ़ाई के प्रति जोश भरते हुए कई उदाहरण दिए। सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करे तथा हमेशा खुश रह कर पढ़ाई करे,ध्यान रहे कि पढ़ाई आप अपने स्वयं के बेहतर भविष्य के लिए कर रहे है, इसलिए सर्वोत्तम मेहनत करे। पढ़ाई के प्रति आप लोगो मे जोश व जुनून होने चाहिए, जो मैं एक बार कमिंटमेंट कर दू तो फिर

मैं अपने आप को भी नही सुनता ऐसा ही कमिंटमेंट आप लोग पढ़ाई में करे, निश्चित ही आपके सपने सच होंगे। बोर्ड के साथ जेईई एवं एनडीए परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया व तैयारी के संबंध में जानकारी दी।

इस सम्बंध में सदेसिंह कोमरे ब्लाक शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर ने बताया कि
बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022-23 में भानुप्रतापपुर विकासखंड से शासकीय स्कूल से कक्षा 10 से 1101 एवं कक्षा 12 वी में 1313 छात्र-छात्राए परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है। ब्लाक में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा को लेकर तैयारी भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इनके अलावा जेईई में ब्लाक से 66 एनडीए 25 छात्र परीक्षा दिला

रहे है। इनके लिए कलेक्टर मैम के द्वारा विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गयी है जिसके माध्यम से छात्रों को जनवरी एवं अप्रैल में होने वाले JEE की परीक्षा की तैयारियां में इस अंचल के बच्चों को अच्छे अवसर मिलेगी!
उन्होंने बताया कि 7 जनवरी से 24 फरवरी तक हमर लक्ष्य मिशन फोर्टी डे के तहत इस बार ब्लाक से कक्षा 10 th से 105 एवं 12 वी से 90 छात्र, छात्राओ का चयन किया गया है, ये वे छात्र है जिनके
मैरिट में आने की सम्भवना है।
इनके अलावा ब्लाक में अर्ध वार्षिक परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों छात्रों का भी चिन्हित किया गया है और इन स्कूलों में भी बेहतर रिजल्ट लाने के लिए निरन्तर अवकाश के दिन में समस्या समाधान कक्षा लगाकार सुधार के प्रयास किया जा रहे है। साथ ही ब्लाक में अनुपस्थित छात्रो शाला में उपस्थित बनाए रखने के लिये जिला

प्रशासन द्वारा “अनुरोध कार्यक्रम” भी चलाये जा रहे है। इस कार्यक्रम के तहत ब्लाक में शिक्षक,प्राचार्य, बीईओ एवं एबीईओ के द्वारा छात्र के घर जाकर उनके पालक से मुलाकात व चर्चा करते हुए उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए पहल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर मेडम के द्वारा चलाये जा रहे हमर लक्ष्य अभियान से पढ़ाई के प्रति बच्चों का मनोबल काफी बढ़ा है बच्चे काफी उत्साहित नज़र आ रहे है निश्चित ही अन्य वर्ष की तुलना में इस बार रिजल्ट भी अच्छे आने की उम्मीद बनी हुई है।
प्रदेश में टॉपटेन में जगह बनाने वाले छात्रों को कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के द्वारा 3 दिनों का दिल्ली हवाई सफर के साथ ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराये जाने का भरोसा दिये हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU